20 Apr 2024, 13:19:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

तेजी से बूढ़ी हो रही है बीजिंग की जनसंख्या

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 5 2016 8:56PM | Updated Date: May 5 2016 8:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बीजिंग। आबादी में तेजी से बढ़ती बुजुर्गों की संख्या के कारण चीन में जनांकीकीय संकट उत्पन्न होने की आशंका है, वहां राष्ट्रीय राजधानी में पेंशन भोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है और वे कुल आबादी का करीब 23.4 प्रतिशत हो गए हैं। बीजिंग की स्थानीय सरकार का अनुमान है कि वर्ष 2030 तक शहर की 30 प्रतिशत जनसंख्या की उम्र 60 वर्ष या उससे ज्यादा होगी।
 
‘बीजिंग डेली’ में गुरूवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, बीजिंग नागरिक मामलों के ब्यूरो के उपप्रमुख ली होंगबिंग का कहना है कि 2015 के अंत तक शहर की पंजीकृत जनसंख्या में 23.4 प्रतिशत बुजुर्ग थे। ली ने कहा कि वर्ष 2050 तक बीजिंग में पंजीकृत प्रत्येक तीन में से एक नागरिक की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा होगी। अनुमान है कि शहर में फिलहाल 6,00,000 वरिष्ठ नागरिकों को शारीरिक विकलांगता है जबकि 1,00,000 बुजुर्ग मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं।
 
ली ने कहा, वर्ष 2020 में शहर वृद्धावस्था पेंशन के रूप में करीब 200 अरब युआन :30.7 अरब डॉलर: राशि का भुगतान करेगा और 2030 तक इसे बढ़कर 670 अरब युआन :करीब 111 अरब डॉलर: हो जाने की संभावना है। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, बुजुर्गों की देखभाल की योजना और उनको ध्यान में रखकर विकसित हो रहे उद्योगों के लिए स्थानीय सरकार इस वर्ष 2016-2020 योजना घोषित करेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »