16 Apr 2024, 12:51:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सूडान में सिरैमिक फैक्ट्री में विस्फोट में 23 लोगों की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 5 2019 1:01AM | Updated Date: Dec 5 2019 1:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

खारतूम। उत्तरी खारतूम की एक सिरैमिक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट में करीब 23 श्रमिकों की मौत हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब एक गैस टैंकर से अन्य टैंकरों में ज्वलनशील तरल पदार्थ को उतारा जा रहा था और इसी दौरान एक जोरदार विस्फोट हुआ। सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 130 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
 
खारतूम में भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि इस हादसे में कई भारतीय नागरिक मारे गए हैं और  कई झुलस गए हैं। इस बयान में कहा गया है कि घटना के वक्त फैक्ट्री में करीब 68 भारतीय थे। प्रधानमंत्री अब्दल्लाह हामदोके ने वांशिगटन से जारी एक शोक संदेश में हताहतों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि शुरूआती जांच में पता चला है कि वहां सुरक्षा के उपाय पुख्ता नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग ने काफी भयानक रूप ले लिया और फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई।
 
सूडान की राजधानी खारतूम में गैस टैंकर विस्फोट में कईं भारतीयों समेत 18 लोगों की मौत खारतूम, 04  दिसंबर (वार्ता) सूडान की राजधानी खारतूम में मंगलवार को एक गैस टैंकर में हुए जोरदार विस्फोट में कईं भारतीयों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 120 अन्य घायल हो गए। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा,‘‘ सूडान की राजधानी खारतूम के बाहरी क्षेत्र में सिरेमिक फैक्टरी ‘शालोमी’ में  एक जोरदार विस्फोट की  दुखद खबर सुनकर काफी दुख हुआ।
 
इस विस्फोट में कुछ भारतीय नागारिकों के मारे जाने तथा कुछ के घायल होने की रिपोर्ट से काफी आहत हूं। हमारी संवेदनाएं उस हादसे में हताहत  लोगों के परिजनों के साथ हैं।’’ इस हादसे के बाद भारतीय दूतावास के प्रतिनिधि ने घटनास्थल का दौरा किया और  खारतूम में एक 24 घंटे की आपातकालीन हॉटलाइन सेवा इस नंबर के साथ +249-921917471 शुरू की गयी है। उत्तरी खारतूम के बाहरी अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी चिकित्साकर्मियों  से हादसे में घायल हुए लोगों की चिकित्सा की अपील की है। मीडिया रिपोर्टों में लोगों से रक्त दान करने की अपील की गई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »