29 Mar 2024, 02:45:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सुरक्षा उल्लंघन के बाद चीन ने तेईझोउ हवाईअड्डा बंद किया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 29 2015 3:16PM | Updated Date: Jul 29 2015 3:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बीजिंग। चीन ने सुरक्षा उल्लंघन की घटना के बाद झेजियांग प्रांत में स्थित एक हवाईअड्डे को बंद कर दिया है। तेईझोउ हवाई अड्डे में एक व्यक्ति विमान में आग लगाने के उद्देश्य से एक लाइटर और छुरा लेकर घुसने में सफल हो गया था। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की आज की खबर में बताया गया है कि इस घटना के बाद चीन के नागर विमानन प्रशासन की एक क्षेत्रीय शाखा ने कल रात तेईझोउ हवाईअड्डे पर कामकाज रोकने का फैसला किया। 

चीन के नागर विमानन प्रशासन (सीएएसी) ने तेईझोउ हवाईअड्डे से आज सुबह नागरिक वैमानिकी नियमन का हवाला देते हुए कामकाज रोकने को कहा। सीएएसी हवाईअड्डे के प्रबंधन का निरीक्षण करने के लिए एक कार्य समूह भी वहां भेजेगा।

तेईझोउ से रवाना हुई शेनझेन एयरलाइन्स की फ्लाइट 9648 रविवार को गुआंगझोउ बैयुम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतर रही थी। उसी दौरान एक यात्री को विमान की सुविधाओं को क्षति पहुंचाते हुए पकड़ा गया। इसके बाद ही तेईझोउ हवाईअड्डे पर कामकाज रोकने के आदेश दिए गए। 
 
इस विमान में 100 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य थे। आपात स्थिति में विमान उतारे जाने के बाद इन सभी लोगों को विमान से उतार लिया गया। विमान उतरने के बाद जिस अज्ञात व्यक्ति को पकड़ा गया उसने सीटों में आग लगाने तथा लंबे चाकू से यात्रियों पर हमला करने की कोशिश की थी। सीएएसी ने घटना के बाद स्थानीय शाखाओं से माध्यम, लघु और नए हवाईअड्डों की सुरक्षा जांच करने को कहा है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »