26 Apr 2024, 01:19:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

बिलावल भुट्टों ने इमरान को कहा कठपुतली प्रधानमंत्री

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 1 2019 1:23PM | Updated Date: Nov 1 2019 1:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी(पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टों जरदारी ने शुक्रवार को इमरान खान पर तेज हमला बोला और कहा कि देश की जनता किसी ‘चयनित’ अथवा ‘कठपुतली’ प्रधानमंत्री को स्वीकार नहीं करती और उनका अब घर जाने का समय आ गया है । इस्लामाबाद में आज आजादी मार्च को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा,‘‘ देश की जनता किसी चयनित अथवा कठपुतली या किसी तानाशाह के सामने आत्मसमर्पण की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री स्वीकार नहीं करेगी।’’ जेयूआई एफ प्रमुख फजलुर रहमान की अगुवाई में ‘आजादी’ मार्च कल रात लाहौर से चलकर गुरुवार देर इस्लामाबाद पहुंचा है । उन्होंने कहा,‘‘ देश के लोग केवल लोकतंत्र और सभी मुखौटों,चयनकर्ताओं और चयनित से आजादी चाहते हैं।’’
 
बिलावल ने इमरान खान सरकार पर हमले करते हुए कहा कि कठपुतली सरकार का पिछले एक साल का कामकाज सबके सामने हैं । कठपुतली सरकार को आमजन की कोई ंिचता नहीं है । उन्होंने कहा कि इमरान खान सरकार के कामकाज के दौरान राजनीतिक दलों को निशाना बनाया जा रहा है और जनता के अधिकारों पर कुठाराघात हो रहा है । बिलावल ने कहा कि कठपुतली सरकार जनता के वोट से नहीं चुन गई है बल्कि यह और तरीके से सत्तारुढ़ हुई है। इसलिए अपने चयनकर्ताओं के प्रति वफादार है । सभी राजनीतिक दलों ने सर्वसम्मति से संदेश दिया है कि ‘चयनित’ प्रधानमंत्री इमरान खान को घर जाना होगा।  उन्होंने कहा कि लोगों पर करों का बोझ लादकर उनकी मुश्किलें बढ़ाई जा रही हैं। मंहगाई अपने चरम पर है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »