19 Apr 2024, 10:54:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में जान दें बैठे 6 हाथी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 11 2019 12:13PM | Updated Date: Oct 11 2019 12:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बैंकाक। थाईलैंड के खाओ याई नेशनल पार्क के हायू नारोक झरने में गिरने से 6 हाथियों की मौत हो गई। पार्क के बचाव दल ने 2 हाथियों को बचा लिया। सबसे पहले हाथियों के झुंड का एक बच्चा ऊंचाई से गिरा और फिर उसे बचाने की कोशिश में पांच अन्य हाथी भी गिर गए, इससे उन सभी की मौत हो गई। दो अन्य हाथी भी यहां पास की चट्टानों में फंस गए थे जिन्हें बाद में प्रशासन ने रस्सियों की मदद से सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया और उनकी जान बचाई। आपको बता दें कि जिस स्‍थान पर यह हादसा हुआ उसे ‘नरक का झरना’ भी कहते हैं।
 
तीन घंटों के बाद तीन साल के एक हाथी का शव झरने की तलहटी पर नज़र आया। पांच अन्य हाथियों के शव भी उसके पास पड़े हुए थे। नेशनल पार्क के प्रमुख खांचित स्रीनोप्पवन ने बताया कि घटनास्थल से बचाए गए दो हाथियों पर नज़र रखी जा रही है। वाइल्डलाइफ़ फ़्रेंड्स फ़ाउंडेशन थाइलैंड के संस्थापक एडविन वीक का कहना है कि इन दोनों हाथियों को जीवित रहने में मुश्किल आ सकती है क्योंकि हाथी सुरक्षा और भोजन के लिए अपने बड़े झुंडों पर निर्भर रहते हैं। इन घटना के कारण बचे हुए हाथियों को भावनात्मक झटका भी लग सकता है।
 
हाथी ऐसे जानवर हैं जिन्हें दुख का भाव जताते हुए देखा गया है। एडविन वीक ने बताया, बचे हुए हाथियों के सामने ठीक वैसी स्थिति है मानो आपने अपने आधे परिवार को खो दिया हो। मगर इसमें आप कुछ नहीं कर सकते। दुर्भाग्य से यह प्रकृति का खेल है। थाइलैंड में लगभग 7000 एशियाई हाथी हैं जिनमें आधे से कम ही वनों में खुलकर रहते हैं। थाईलैंड के राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीवन और वन संरक्षण विभाग ने बताया कि शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे इस बाबत उन्‍हें सूचना मिली थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »