25 Apr 2024, 03:42:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इराक में विरोध प्रदर्शनों में 93 लोगों की मौत, 4,000 घायल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 6 2019 1:01AM | Updated Date: Oct 6 2019 3:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बगदाद। इराक में पिछले चार दिनों से जारी सरकार-विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के दौरान 93 लोगों की मौत हो गयी है और करीब 4,000 अन्य घायल हुए हैं। इराक के इंडिपेंडेंट हाई कमिशन फॉर ‘हूमन राइट्स (आईएचसीएचआर) के सदस्य अली-अल बयाती ने शनिवार को कहा,‘‘इराक के बगदाद और कुछ प्रांतों में पिछले चार दिनों से जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में 93 लोगों की मौत हुई है जिसमें सुरक्षा बल के सदस्य भी शामिल हैं।’’बयाती के अनुसार, देश की राजधानी और अन्य शहरों में जारी हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 3,978 लोगों की मौत हो गयी है।

 

सैंकड़ों की संख्या में इराकी नागरिक एक बेहतर जीवन, नौकरी के अवसरों और बुनिवादी सुविधाओं की मांग करते हुए बगदाद और अन्य प्रांतों में सड़क पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों का सफाया किये जाने के दो वर्षों बाद भी इराक में लाखों लोग बद्दतर स्थिति में जिंदगी जी रहे हैं। इस बीच, इराकी प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाये रखने का आह्रान भी किया। महदी ने कहा,‘‘उनकी (प्रदर्शनकारियों की) ‘जायज मांगों’ को सुना गया है और हम उनसे शांति की अपील करते हैं।’’महदी के सत्ता में आने के करीब एक वर्ष बाद उनकी सरकार के लिए यह पहली बड़ी चुनौती है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »