25 Apr 2024, 06:21:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इजरायली पुलिस ने पत्रकार पर स्टन ग्रेनेड फेंका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 29 2019 9:01PM | Updated Date: Aug 29 2019 9:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मॉस्को। इजरायली पुलिस ने पूर्वी यरुशलम के इसावियाह में बुधवार रात छापे के दौरान एक पत्रकार पर स्टन ग्रेनेड फेंका।स्थानीय समाचारपत्र हारेत्ज ने बताया कि पुलिस बुधवार रात गश्त के लिए फिलीस्तीन के नजदीक स्थित इसावियाह पहुंची। इस दौरान वहां मौजूद फिलीस्तीनी नागरिकों ने पुलिस पर पथराव किया और बम फेंके। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए स्थानीय निवासियों, इजरायली वाम कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को वहां से खदेड़ना शुरू कर दिया।
 
इस दौरान हारेत्ज अखबार के फोटोग्राफर एमिल सलमान घटना का वीडियो बना रहे थे, तभी एक पुलिसकर्मी ने जानबूझकर उन पर स्टन ग्रेनेड फेंका। उस समय सलमान के आसपास कोई दूसरा व्यक्ति नहीं था और पुलिस को यह जानकारी थी कि वह एक पत्रकार हैं। इसके कुछ ही देर बाद पुलिस ने चैनल 13 के पत्रकारों को वहां से जाने के लिए कहा और जब वे नहीं माने तो चैनल के संवाददाता योसी एली को हिरासत में ले लिया गया।
 
बाद में एली को रिहा कर दिया गया लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने इसावियाह छोड़ने से इंकार किया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इजरायली पुलिस ने जून के आखिर में स्थानीय निवासियों के साथ हिंसक संघर्षों के बाद इसावियाह में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है। पुलिस की गोली से एक फिलीस्तीनी युवक की मौत के बाद से इसावियाह में हिंसक संघर्ष शुरू हो गये थे। हारेत्ज ने बताया कि पुलिस ने जून से अब तक 340 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से केवल पांच लोगों को दोषी ठहराया गया है।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »