20 Apr 2024, 06:56:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

परीक्षण के दौरान रॉकेट का इंजन फटा, 5 परमाणु वैज्ञानिकों की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 10 2019 11:36AM | Updated Date: Aug 10 2019 11:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मॉस्को। रूस से एक बड़े हादसे की खबर निकलकर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस के न्योनोस्का में धमाके की वजह से 5 परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो चुकी है जबकि  9 अन्य घायल हो गए। दरअसल, रॉकेट परीक्षण के दौरान अचानक धमाका हो गया, जिससे वैज्ञानिकों की मौत हो गई। हादसा गुरुवार को हुआ था। इसके ठीक बाद न्योनोस्का से 47 किमी दूर सेवेरोद्विंस्क शहर के अधिकारियों ने चेतावनी दी कि धमाके के ठीक बाद रेडिएशन स्तर सामान्य से 20 गुना ऊपर है।
 
करीब 40 मिनट बाद स्थिति ठीक हुई। हालांकि, शुक्रवार को भी साइट पर कुछ छोटे धमाकों में 9 लोग घायल हो गए। मेडिकल टीम ने केमिकल और न्यूक्लियर प्रोटेक्शन सूट पहनकर सभी घायलों को टेस्ट साइट से बाहर निकाल लिया है। रूस की न्यूक्लियर कंपनी रोसातोम के मुताबिक, हादसा रॉकेट के लिक्विड प्रोपेलेंट इंजन के परीक्षण के दौरान हुआ। वैज्ञानिक आइसोटोप के जरिए प्रपुल्शन सिस्टम को चलाने का प्रयास कर रहे थे। हादसे के दो दिन बाद तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है।
 
टेस्टिंग साइट के पास मौजूद आर्खनगेल्सक और सेवेरोद्विंस्क शहरों में रेडिएशन को लेकर लोगों में डर है। मेडिकल स्टोर्स पर आयोडीन लेने के लिए भीड़ लग गई। बताया गया है कि दोनों शहरों में यह दवा खात्मे की कगार पर है। रूस में इस हफ्ते का यह दूसरा बड़ा हादसा रहा। इससे पहले सोमवार को साइबेरिया स्थित हथियारों के गोदाम (एम्युनिशन डम्प) में आग लगने से इलाके में धमाके शुरू हो गए। इसमें एक की मौत हुई जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि, सरकार ने लगभग तुरंत ही एक्शन लेते हुए इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और 9500 लोगों को खतरे से बाहर निकाला। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »