19 Apr 2024, 19:29:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

टॉप 10 में फिनिश के लिए तैयार होंडा के रेसर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 10 2019 12:54AM | Updated Date: Aug 10 2019 12:54AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

झुहायी। एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के पांचवें राउण्ड के साथ 3 फ्री प्रेक्टिस में आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इण्डिया टीम के राइडर राजीव सेथु और सेंथिल कुमार को चीन के दक्षिणी छोर पर स्थित झुहायी के अपरिचित सर्किट में बहुत कुछ नया जानने को मिला। शुक्रवार की प्रेक्टिस ने साबित कर दिया कि गर्म और उमस से भरा यह सर्किट चैम्पियनशिप में बड़े बदलाव लाएगा। एशिया प्रोडक्शन 250 सीसी क्लास में एकमात्र चीनी वाइल्डकार्ड एंट्री के साथ ट्रैक इंडोनेशिया, थाईलैण्ड, जापान, मलेशिया, वियतनाम, ताइपे और भारत के सभी 25 एशियाई राइडरों के लिए नया है।
 
आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इण्डिया में तीन बार एआरआर सी के राइडर राजीव सेथु ने पिछले सप्ताहंत इण्डियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप में दोहरी जीत के साथ झुहायी में प्रवेश किया है। इस नए ट्रैक के बारे में जानने की कोशिश करते हुए राजीव का सर्वश्रेष्ठ लैपटाईम 1:56:121 रहा, जो इंडोनेशिया के लीड राइडर लकी से मात्र 2.3 सैकण्ड दूर था। वह कुल 26 राइडरों में 17वें पॉज़िशन पर रहे। इसी बीच उनके रूकी साथी सेंथिल कुमार ने भी इस अपरिचित ट्रैक पर एफपी1, एफपी2 और एफपी3 के बीच 1.655 सैकण्ड का अंतर दर्ज किया। 1:57:269 के लैप टाईम के साथ उन्होंने 22वें पॉज़िशन पर फिनिश किया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »