16 Apr 2024, 17:37:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

हितों की रक्षा के सभी आवश्यक कदम उठायेंगे: चीन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 7 2019 1:53AM | Updated Date: Aug 7 2019 1:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बीजिंग। चीन  ने कहा है कि अमेरिका अगर एशिया प्रशांत क्षेत्र में सतह से सतह तक मारक क्षमता की मध्यम दूरी की मिसाइल तैनात करता है तो वह अपने सुरक्षा हितों की रक्षा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायेगा। चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान  जारी करके कहा,‘‘अगर चीन के हितों को नुकसान पहुंचेगा तो वह शांत नहीं  बैठेगा। हम अपने दरवाजे के पास किसी भी देश को गड़बड़ी पैदा  करने की  अनुमति नहीं देंगे और हम अपने सुरक्षा हितों की दृढ़ता से रक्षा करने के  लिए आवश्यक कदम उठायेंगे।’’  अमेरिका के रक्षा सचिव मार्क इस्पर  ने मध्यम दूरी  की मारक क्षमता वाली परमाणु बल संधि (आईएनएफ) के आधिकरिक  तौर पर दो अगस्त से समाप्त हो जाने के दूसरे दिन कहा था कि  वह शीघ्रातिशीघ्र  एशिया प्रशांत क्षेत्र में परमाणु रहित मध्यम दूरी की मिसाइल  तैनात करना चाहते हैं। 
 
रक्षा मंत्री ‘पेंटागन’ ने रविवार को एक बयान जारी करके कहा, ‘‘अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने हथियार नियंत्रण मसले को लेकर ‘नये युग’ के जरूरत की घोषणा की है। चीन और रूस को इस मुद्दे पर बात करने के लिए आगे आना चाहिए। अमेरिका ने रूस पर संधि का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए इस वर्ष फरवरी में संधि के दायित्वों से स्वयं को औपचारिक रूप से मुक्त कर लिया था और दो अगस्त को वह  इस संधि से अलग हो गया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी अमेरिकी कदम पर प्रतिक्रया देते हुए इस वर्ष जुलाई में देश को संधि के दायित्वों से स्वतंत्र होने के अनुमति प्रदान करने वाले परिपत्र पर हस्ताक्षर किये थे। यह संधि वर्ष 1987 में तत्कालीन सोवियत संघ के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव और अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के बीच हुयी जो पारंपरिक और परमाणु दोनों ही तरह की मध्यम दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल को  सीमित करती थी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »