19 Apr 2024, 16:39:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

विदेशी पत्रकारों की आलोचना पर सांसद की निंदा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 12 2019 1:58PM | Updated Date: Jul 12 2019 1:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

एथेंस। ग्रीस के फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एफपीए) ने देश में हाल में संसदीय चुनावों को कवर करने वाले विदेशी पत्रकारों पर निशाना साधने वाले सत्तारूढ़ न्यू डेमोक्रेसी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद बाबीस पापादीमित्रिओउ की निंदा की है। पापादीमित्रिओउ ने मंगलवार को स्काई 9 ब्रॉडकास्टर पर विदेशी संवाददाताओं पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘अव्यवस्थित भीड़’ बताया था।

खुद एक पत्रकार रहे पापादीमित्रिओउ ने ग्रीस में पिछले सप्ताह के संसदीय चुनावों के परिणामों पर फ्रेंच लिबरेशन अखबार द्वारा प्रकाशित एक लेख के संदर्भ में यह बयान दिया था। लेख में कहा गया था कि इस चुनाव के परिणामस्वरूप भाई-भतीजावाद से संबंधित राजनीतिक कुलीनों की सत्ता में वापसी हुई है। एफपीए ने गुरुवार एक बयान जारी कर कहा, ‘‘फॉरेन प्रेस एसोसिएशन ऑफ ग्रीस एक बार फिर इस बात पर बल देना चाहता है कि पत्रकारों की स्वतंत्रता और किसी भी तरह की रचनात्मक आलोचना लोकतंत्र का बुनियादी आधार होता है।

न तो हमारे सहयोगियों और न ही एसोसिएशन द्वारा किसी भी स्थिति में दुर्व्यवहार, अपमानजनक और निंदनीय बयान बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे।’’ एफपीए ने कहा कि उसने सांसद के बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देने का फैसला किया था और उसे अपने बयान को वापस लेने का समय देना चाहता था। एफपीए ने कहा कि उसे इस बात का दुख है कि सांसद ने अपना बयान वापस नहीं लिया। एफपीए ने कहा कि ग्रीस में पिछले कुछ वर्षों में, विशेष रूप से आर्थिक संकट के समय, राजनीतिक दलों ने विदेशी पत्रकारों को बार-बार निशाने पर लिया है। एफपीए ग्रीस में काम कर रहे 40 देशों के 150 मीडिया आउटलेट्स के पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करता है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »