29 Mar 2024, 01:56:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सीनेट चेयरमैन सादिक संजरानी को हटाने पर रहबर समिति में राय बनी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 5 2019 8:36PM | Updated Date: Jul 5 2019 8:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। ग्यारह सदस्यीय विपक्षी सरकार विरोधी रहबर समिति ने शुक्रवार को सीनेट चेयरमैन सादिक संजरानी को हटाये जाने पर सहमति बनने का एलान किया। जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि नौ विपक्षी दलों की गठित समिति की पहली बैठक इस्लामाबाद में हुई। बैठक में सरकार विरोधी आंदोलन को चलाने के लिए विश्वसनीयता और एक नीति बनाने की शपथ ली गयी। समिति के नेताओं को बैठक कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं दी गयी।
 
बैठक में सीनेट चेयरमैन के लिए नये नाम समेत विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। रहबर समिति में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल..नवाज) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के दो. दो सदस्य हैं जबकि अन्य दलों का एक-एक सदस्य है। सीनेट के पूर्व चेयरमैन नाय्यर बुखारी और फरहतउल्लाह बाबर पीपीपी के जबकि पूर्व प्रधानमंत्री सादिक खकान अब्बासी और पूर्व आतंरिक मंत्री अहसान इकबाल पीएमएल (एन) की तरफ से मौजूद थे।
 
जमायत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) के अकरम खान दुर्रानी, मीर हासिल खान बिजेंजो नेशनल पार्टी और उस्मान खान काकर पख्तूनवा मिल्ली आवामी पार्टी के प्रतिनिधि के रुप में बैठक में उपस्थित थे। इसके अलावा कौमी वतन पार्टी के हासिम बाबर, अवामी नेशनल पार्टी के मियां इफ्तिखार, जमायत उलेमा ए पाकिस्तान के साफिक पासरोरी और ओवेसी नूरानी बैठक में भाग लेने वालों में शामिल थे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »