28 Mar 2024, 20:22:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

अमेरिका बुल्गारिया को बचेगा 1.6 अरब डॉलर के रक्षा उपकरण

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 4 2019 11:41AM | Updated Date: Jun 4 2019 11:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगटन। अमेरिका बुल्गारियों को एक अरब 60 करोड़ डॉलर से अधिक कीमत के रक्षा उपकरण बेचेगा। अमेरिकी विदेश विभाग ने बुल्गारियों को एफ -16 लड़ाकू विमान और सहायक उपकरणों की संभावित बिक्री के निर्णय को मंजूरी दे दी है। रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (डीएससीए) ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि विदेश विभाग ने बुल्गारियों को 1.673 अरब डॉलर की अनुमानित लागत के एफ -16 सी / डी ब्लॉक 70/72 विमान और सहायक उपकरणों की बिक्री के निर्णय को मंजूरी दे दी है।
 
डीएससीए ने बताया कि बुल्गारिया ने आठ एफ-16 विमान, 10 एफ-110 जनरल इलेक्ट्रिक इंजन (दो पुर्जों सहित), नौ एम 61 वल्कन 20 मिमी तोप, 16 एआईएम-120सी7 हवा से हवा में मध्यम दूरी तक मार कर वाली उन्नत मिसाइल (एएमआरएएएम) और 32 एआईएम-9एक्स सिडविंदर मिसाइलों की मांग की है। डीएससीए ने बताया कि बिक्री में नौ एएन / एपीजी -83 ‘एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन अर्रय’ (एईएसए) रडार भी शामिल होंगे।
 
साथ ही नौ मॉड्यूलर मिशन कंप्यूटर,  48 एलएयू -129 बहुउद्देश्यीय लांचर, 28 जीबीयू -39 छोटे व्यास के बम और 30 एमके-82 बमों की भी बिक्री होगी। डीएससीए ने बताया कि इसके अलावा बिक्री में नौ एएन / एएलक्यू-211 ‘इंटर एडवांस इंटरग्रेटेड डिफेंसीव इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट’ और आवेग कारतूस से लैस 4,140 इन्फ्रारेड फ्लेयर काउंटरमेशर शामिल हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »