18 Apr 2024, 07:49:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इराक में आईएस हमलों में 8 लोगों की मौत, दो घायल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 9 2019 6:04PM | Updated Date: May 9 2019 6:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बगदाद। इराक के निनीवेह और सलाहुद्दीन प्रांतों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के हमले में गुरुवार को आठ लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। नीनेवेह के अभियान कमान के मीडिया कार्यालय के अहमद अली ने बताया कि बगदाद से 400 किलोमीटर उत्तर स्थित मोसुल शहर के अल-गवार गांव में सुबह आईएस आतंकवादियों ने मेयर के घर को तोड़ते हुए उसकी और पत्नी सहित चार पुत्रों की हत्या कर दी और दो अन्य परिवार के सदस्यों को घायल कर दिया।
 
अली ने बताया कि इराकी सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए इलाके में तलाश अभियान शुरू किया है। सलाहुद्दीन प्रांत की पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद अल बाजी ने बताया कि आईएस आतंकवादियों ने शिरकत शहर के निकट गांव में एक मिल पर तैनात गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। अल-बाजी ने कहा कि घटना को अंजाम देने से पहले आतंकवादियों ने मिल में आग लगा दी।
 
अल बाजी ने बताया कि इराकी सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर आईएस आतंकवादियों द्वारा लगाये गये बम की चपेट में आने से एक इराकी सैनिक की मौत हो गई। इराकी सुरक्षा बलों ने 2017 तक देश भर से आईएस का पूरी तरह सफाया कर दिया था। इसके बाद से यहां सुरक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है। आईएस आतंकवादी रेगिस्तानी और बीहड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाकर लगातार हमले करते रहते हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »