20 Apr 2024, 15:45:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

अमेरिका में 'साइक्लोन बम' से तबाही, कई उड़ाने रद्द

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 14 2019 10:29AM | Updated Date: Mar 14 2019 10:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

न्यूयॉर्क। अमेरिका के कई इलाके इन दिनों तेज चक्रवाती हवाओं की चपेट में हैं और इससे वहां का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मौसम वैज्ञानिक चक्रवात को बम साइक्लोन नाम दे रहे हैं। स्थानी मौसम विभाग ने इस संबंधी अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 110 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। खराब मौसम के मद्देनजर 1339 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। डेनवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बंद कर दिया है। एयरपोर्ट प्रवक्ता का कहना है कि 1339 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। डेनवर की 7 काउंटी में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। सरकारी दफ्तर और दुकानों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
 
इसके अलावा सरकारी दफ्तर, स्कूलों और बाजारों को भी बंद रखा गया है। तेज हवाओं के चलते कोलोराडो में व्यावसायिक और घरेलू बिजली सेवा प्रभावित हुई है। करीब एक लाख 30 हजार लोगों बिना बिजली के रह रहे हैं। बिजली कंपनी एक्सेल एनर्जी के प्रवक्ता मार्क स्टुट्ज ने कहा कि कम दृश्यता के चलते हमारी सेवाओं पर असर पड़ा है। हालात देखते हुए अभी यह नहीं बताया जा सकता कि कब तक बिजली की बहाली हो पाएगी। उधर, डलास के भी एक लाख लोगों के घरों में भी बिजली नहीं है। 
 
डेनवर पुलिस के मुताबिक, तेज हवाओं के चलते हमें 110 सड़क हादसे होने की जानकारी मिली है। लिहाजा एक्सीडेंट अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर आप घर के बाहर हैं तो सावधानी बरतें। सड़कों पर काफी बर्फ हैं और तेज हवा चल रही है, लिहाजा अपनी गाड़ियों हेडलाइट जलाए रखें। शीशे का वाइपर भी चालू रखें। खरीदारी करने ज्यादा दूर न जाएं। वहीं राष्ट्रीय मौसम सेवा ने तूफान के मद्देनजर कोलोराडो, व्योमिंग, नेब्रास्का और नॉर्थ-साउथ डकोटा के लोगों को चेतावनी दी है कि वे घर के बाहर न निकलें और संभव हो तो यात्रा को टालें। न्यू मैक्सिको, विस्कॉन्सिन, मिनेसोटा, डलास (टेक्सास), मिशिगन और आयोवा में भी हालात खराब हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »