29 Mar 2024, 13:39:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

विवि में परीक्षाओं और एडमिशन के लिए प्रोफेशनल कॉमन सेल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 4 2019 12:15PM | Updated Date: Mar 4 2019 12:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

- रफी मोहम्मद शेख
 
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय जल्द ही नए कलेवर में प्रोफेशनल रूप में सामने आएगा। विवि में अब कॉमन एडमिशन सेल बनाया जा रहा है, जो टीचिंग डिपार्टमेंट में होने वाले एडमिशन को देखेगा, बल्कि पीएचडी, एमफिल सहित अन्य सभी परीक्षाओं का संचालन करेगा। साथ ही ये विवि, उसके डिपार्टमेंट और परीक्षाओं की राज्य से लेकर इंटरनेशनल स्तर पर ब्रांडिंग भी करेगा। इससे एडमिशन प्रक्रिया की क्वालिटी के साथ ही क्वांटिटी भी बढ़ेगी।
 
कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ ने हर साल होने वाली परीक्षाओं और कमेटियों को देखते हुए  निश्चित किया है कि इनके लिए एक कॉमन कमेटी होना चाहिए। इसे ध्यान में रखते हुए कॉमन सेल बनाने के निर्देश दिए हैं। इसका प्रस्ताव पिछली कार्यपरिषद की बैठक में रखा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है। इस सेल में एक चेयरमैन का पद होगा, जिसे विवि के वरिष्ठ प्रोफेसर के सुपुर्द किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य सदस्य भी रखे जाएंगे, जो अलग-अलग डिपार्टमेंट से होंगे। इन्हें एडमिशन प्रक्रिया का प्रभारी बनाया जाएगा। इन सदस्यों को संभवत: दो से तीन साल के लिए कुलपति नियुक्त करेंगे और इन्हें पढ़ाई के बजाय ये काम पूर्णकालिक करना होगा। इसमें विवि के अधिकारी को भी शामिल करने का प्रस्ताव है।
 
अलग से नहीं बनेगी कमेटियां
ये सेल बनने के बाद विवि में किसी भी परीक्षा या फिर एडमिशन के लिए अलग कोई कमेटी का गठन नहीं किया जाएगा। सारा काम यही सेल और इसके अंतर्गत होगा। डिपार्टमेंट को अपने यहां होने वाले एडमिशन और अन्य जानकारी सेल को देना होगी और सेल अपने स्तर पर इसके विज्ञापन से लेकर परीक्षा या अन्य प्रक्रिया तक की व्यवस्था करेगा। इसमें डिपार्टमेंट या विवि की अतिरिक्त भूमिका अब नहीं होगी। परीक्षा या एडमिशन की प्रक्रिया के लिए एजेंसी की नियुक्ति आदि व्यवस्था भी सेल के माध्यम से ही होगी।
 
प्राइवेट की तरह ब्रांडिंग विज्ञापन
इस सेल को विवि की ब्रांडिंग का काम भी सौंपा गया है। ये राज्य से लेकर इंटरनेशनल स्तर पर विवि की ब्रांडिंग करेगा। इसमें समाचार-पत्रों से लेकर चैनल्स तक में विवि के विज्ञापन भी जारी किए जाएंगे। ये सारा काम प्रोफेशनल स्तर पर किया जाएगा। जैसा अन्य प्राइवेट विवि और संस्थान करते हैं, वैसा ही किया जाएगा, ताकि उसके एडमिशन फुल रहें, साथ ही अच्छे विद्यार्थी भी यहां पढ़ने आ सकें। इस सेल के लिए अलग बजट की व्यवस्था भी होगी। सामान्य सभी बड़े संस्थानों में एडमिशन सेल अलग काम करता है।
 
हेल्प डेस्क देगी जानकारी
इधर, देअविवि में अलग-अलग परीक्षाओं के समय सबसे पहली समस्या कमेटियां बनाने की होती है। हर बार नई कमेटी होती है और उसे नए सिरे से काम करना होता है। इसके बाद फिर उसकी प्रक्रिया चलती है और इसमें काफी समय लग जाता है। इस सेल के कारण ये समस्याएं कम होने की उम्मीद है। इसके लिए एक अलग ऑफिस बनाया जाएगा और उसमें हेल्प डेस्क भी होगी। यहां दी गई कॉलिंग लाइन से विद्यार्थी को सारी जानकारी और समस्याओं के समाधान मिल सकेंगे। सीईटी से डीईटी तक परीक्षाएं इस बार यही सेल करवाएगा।
 
प्रक्रिया आसान होगी
एडमिशन सेल बनने के बाद हम प्रोफेशनली एडिट्यूट अपना पाएंगे। विश्वविद्यालय को अच्छी तरह सबके सामने रखेंगे और एडमिशन प्रक्रिया भी आसान होगी।
- डॉ. नरेंद्र धाकड़, कुलपति
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »