20 Apr 2024, 09:57:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सऊदी अरब से भागी युवती को कनाडा में मिला ठिकाना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 13 2019 11:29PM | Updated Date: Jan 13 2019 11:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ओटावा। सऊदी अरब से भागकर बैंकॉक पहुंची युवती कनाडा के टोरंटो पहुंच गई। रहाफ मोहम्मद अल कुनुन (18) का टोरंटो के पीयर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विदेश मामलों के मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने स्वागत किया। कुनुन दक्षिण कोरिया के सियोल से टोरंटो पहुंची है। इससे एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ऐलान किया था कि वह कुनुन को शरणार्थी के तौर पर शरण देगा।  कुनुन कथित तौर पर अपने परिवार के साथ कुवैत की यात्रा के दौरान वहां से भागकर बैंकॉक चली गई थी, जहां बीते शनिवार को पुलिस ने उन्हें बैकॉक हवाईअड्डे पर रोक लिया था। उन्होंने कुनुन को प्रवेश देने से मना कर दिया और उनका पासपोर्ट जब्त कर दिया। इसके बाद कुनुन ने खुद को एयरपोर्ट के होटल के एक कमरे में बंद कर लिया और वहीं से ट्विटर के जरिए कैंपेन शुरू किया, जिससे दुनियाभर की नजरों में यह मामला आया। कुनुन ने कहा कि उसके पिता शारीरिक तौर पर उसका शोषण करते हैं और जबरन उसका निकाह करवा रहे हैं। हालांकि, उसके पिता ने इस तरह के आरोपों का खंडन किया है। बुधवार को कनाडा ने संकेत दिए थे कि वे कुनुन को शरण देने का इच्छुक है। कुनुन ने ट्विटर के माध्यम से मदद मांगी थी। शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायोग ने बयान जारी कर कनाडा सरकार के इस फैसले का स्वागत किया।


शरणार्थी एजेंसी के साथ वार्ता कर रही थी
इससे पहले खबर आई थी कि युवती को शरण देने के लिये कनाडा और आॅस्ट्रेलिया समेत कुछ देश संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के साथ वार्ता कर रहे हैं। थाईलैंड की आव्रजन पुलिस के प्रमुख सुराचाते हकपर्न ने संवाददाताओं को बताया था कि संयुक्त राष्ट्र इस मामले में तेजी ला रहा है, हालांकि उन्होंने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया कि यह प्रक्रिया कब पूरी होगी। रहाफ मोहम्मद अल्कुनन को थाई आव्रजन पुलिस ने शनिवार को बैंकॉक हवाईअड्डे पर रोका और प्रवेश देने से इनकार करते हुए उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया था। उसे हवाईअड्डे के होटल के एक कमरे में रखा गया था। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »