19 Apr 2024, 23:58:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आरबीआई की बैठक, आर्थिक आंकड़े से तय होगी शेयर बाजार की चाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 3 2018 5:14PM | Updated Date: Jun 3 2018 5:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बीते सप्ताह बढ़त में रहने वाले शेयर बाजार की चाल अगले सप्ताह जारी होने वाले सेवा क्षेत्र के आंकड़े, रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक, कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव, वैश्विक रुख और मानसून पर निर्भर करेगी। आलोच्य सप्ताह के दौरान बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  302.39 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ शुक्रवार को 35,227.26 और एनएसई का निफ्टी 91.05 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की तेजी लेकर 10,696.20 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों के प्रति निवेशकों ने अच्छी-खासी दिलचस्पी दिखाई लेकिन छोटी और मंझोली कंपनियों को बिकवाली झेलनी पड़ी। बीएसई का मिडकैप 51.90 अंक यानी 0.33 प्रतिशत लुढ़ककर 15,852.51 अंक पर और स्मॉलकैप 172.47 अंक यानी 1.01 प्रतिशत फिसलकर 16,978.96 अंक पर बंद हुआ। अगले सप्ताह निवेशकों की नजर चीन और उत्तर कोरिया के साथ अमेरिका के संबंधों और कच्चे तेल की कीमतों पर रहेगी। अंतरराष्ट्रीय पटल पर अगले सप्ताह होने वाली मुख्य गतिविधियों में जी7 की कनाडा के क्यूबेक में होने वाली बैठक भी शामिल है। अमेरिका के मित्र राष्ट्रों ने जिस तरह से स्टील पर आयात शुल्क लगाने के डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की आलोचना की है उससे जी7 की बैठक के नतीजे को लेकर निवेशक आशंकित हैं।

मानसून का भी दिखेगा असर

घरेलू स्तर पर आरबीआई की चार से छह जून तक होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे  निवेशकों को प्रभावित करेंगे। सेवा क्षेत्र की गतिविधियों के आंकड़े मंगलवार को जारी होने हैं। मानसून की चाल भी शेयर बाजार पर असर डालेगी। मौसम विभाग ने इस साल सामान्य मानसून का अनुमान जताया है। इस बार मानसून समय से दो दिन पहले ही कर्नाटक और देश के उत्तरी भाग में दस्तक दे चुका है। इसके अलावा भारतीय मुद्रा के उतार-चढाव पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। गत सप्ताह अंतिम तीन दिन में रुपया 80 पैसे मजबूत हुआ है।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान पहले दिन सोमवार को विदेशी बाजारों से मिले मिलेजुले संकेतों के बीच दवा कंपनी सनफार्मा के बेहतरीन वित्तीय प्रदर्शन और कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली के दम पर सेंसेक्स 240.61 अंक की तेजी के साथ 35,165.48 अंक पर और निफ्टी 83.50 अंक की बढ़त के साथ 10,688.65 अंक पर बंद हुआ। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटी कीमत ने निवेशकों की चालू खाता घाटा बढ़ने की आशंकाओं को दरकिनार कर दिया जिससे शेयर बाजार को मजबूती मिली। सऊदी अरब और रूस ने तेल आपूर्ति बढ़ाने के संकेत दिये और अमेरिका ने भी अपने उत्पादन में किसी तरह की कटौती नहीं की जिससे कच्चे तेल कीमतों में गिरावट देखी गयी। कच्चे तेल की गिरावट और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच होने वाली बैठक के आयोजन की संभावनाएं तेज होने से निवेशकों को राहत मिली।

 

मंगलवार को वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों से घरेलू स्तर पर बनी कमजोर निवेश धारणा के कारण हुयी बिकवाली से सेंसेक्स 216 अंक लुढ़कता हुआ 35 हजार के स्तर से नीचे उतर गया और इस दौरान निफ्टी 55 अंक उतर गया। सेंसेक्स इस दिन 216.24 अंक गिरकर 34,949.24 अंक पर और निफ्टी 55.35 अंक उतरकर 10,633.30 अंक पर रहा बुधवार को विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच अधिकतर समूहों में रही गिरावट के दबाव में सेंसेक्स 43.13 अंक फिसलकर 34,906.11 अंक पर और निफ्टी 18.95 अंक की सुस्ती में 10,614.35 अंक पर बंद हुआ। टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन में दोबारा ठन गयी है जिससे वैश्विक आर्थिक मंच पर हलचल मच गयी। अस्थिरता के माहौल में निवेशक जोखिम भरे निवेश से कोताही बरतते हैं।

गुरुवार को अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर तेल एवं गैस,वित्त और बैंंिकग समूह में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर सेंसेक्स 416.27 अंक की बढ़त के साथ 35,322.38 अंक पर पहुंच गया।  निफ्टी भी 121.80 अंक की छलांग लगाकर 10,736.15 अंक पर बंद हुआ। सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) के 7.5 प्रतिशत के उपर रहने के अनुमान से निवेशकों का भरोसा बढ़ा। इसके अलावा अमेरिका के तेल भंडार में बढोतरी होने की खबरों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आयी। कच्चे तेल की कीमतों में रही गिरावट का सकारात्मक असर शेयर बाजार पर दिखा। तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी के शुद्ध लाभ में 36.3 प्रतिशत की तेजी का असर भी शेयर बाजार पर दिखा। कंपनी ने इस वर्ष मार्च में समाप्त तिमाही में 5,915 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 4,340 करोड़ रुपये की तुलना में 36.3 प्रतिशत अधिक है।  चीन के विनिर्माण क्षेत्र में रही तेजी की खबरों से एशियाई बाजारों में बढ़त देखी गई।

कारोबार के अंतिम दिन शुक्रवार को एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच बिजली,पीएसयू और रिएल्टी समूहों में हुयी बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 95.12 अंक की गिरावट लेकर 35,227.26 अंक पर और निफ्टी 39.95 अंक लुढ़ककर 10,696.20 अंक पर बंद हुआ। वाहन कंपनियों के मई में बिक्री के मजबूत आंकड़ों के दम पर आॅटो समूह के सूचकांक में तेजी दर्ज की गई। 

सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की 30 में 17 कंपनियां हरे निशान में और शेष 13 लाल निशान में रहीं। मंिहद्रा एंड मंिहद्रा के शेयरों में सर्वाधिक 5.16 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक में 4.87, बजाज आॅटो में 4.83, सन फार्मा में 3.50, मारुति में 2.87, हीरो मोटोकॉर्प्स में 2.06, एलएंडटी में 2.05, अदानी पोटर्स में 1.91, कोटक बैंक में 1.58, भारती एयरटेल में 1.58, एचडीएफसी में 1.28, टाटा मोटर्स डीवीआर में 1.08, ंिहदुस्तान यूनीलीवर में 0.89,यस बैंक में 0.82, रिलायंस में 0.81, एशियन पेंट्स में 0.30 और इंडसइंड बैंक में 0.01 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त रही।

टीसीएस के शेयरों के भाव सर्वाधिक 3.48 प्रतिशत लुढ़क गये। पावर ग्रिड के शेयरों की कीमत में 2.85, टाटा मोटर्स में 2.38, आईसीआईसीआई बैंक में 2.36, विप्रो में 1.70, डॉ रेड्डीज में 1.54, ओएनजीसी में 1.37, टाटा स्टील में 1.21, आईटीसी में 0.81, इंफोसिस में 0.70,एनटीपीसी में 0.51, एक्सिस बैंक में 0.24 और भारतीय स्टेट बैंक में 0.09 प्रतिशत की गिरावट रही।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »