28 Mar 2024, 22:08:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

बरेली। तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करनेवालीं निदा खान का आरोप है कि उनके खिलाफ एक फतवा जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि यदि निदा ने देश नहीं छोड़ा तो उनपर पत्थरों से हमला किया जाएगा। इसके साथ ही आरोप यह भी है कि उन्हें धमकी मिली है कि निदा के बाल काटनेवाले को 11,786 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
 
बरेली की रहनेवालीं और तीन तलाक पीड़िता निदा खान का कहना है, 'मेरे खिलाफ एक फतवा जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि जो भी निदा खान के बाल काटकर लाएगा उसे 11,786 रुपये का इनाम दिया जाएगा। यही नहीं, यह भी कहा गया कि यदि मैंने तीन दिनों में देश नहीं छोड़ा तो मुझ पर पत्थरों से हमला किया जाएगा।' निदा ने कहा, 'ये लोग इस तरह के फतवे जारी करते हैं, जिन पर पाबंदी लगनी चाहिए। मैं इस मुद्दे पर बातचीत के लिए प्रॉपर अपॉइंटमेंट लेकर प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करूंगी। वह शनिवार शाहजहांपुर में हैं लेकिन अपनी सुरक्षा को देखते हुए मैं उनसे नहीं मिलूंगी।'
 
दारुल इफ्ता से पहले जारी हुआ था यह फतवा
कुछ दिनों पहले दारुल इफ्ता और शहरकाजी ने फतवा जारी करते हुए निदा खान को इस्लाम से बेदखल करने का ऐलान किया था। इस मामले में एनबीटी आॅनलाइन से बातचीत में बरेली जामा मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम ने कहा था, 'दारुल इफ्ता से जो फतवा जारी होता है, यह एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि जो भी कुरान के कानून को नहीं मानेगा वह इस्लाम से खुद ही खारिज हो जाएगा। दारुल इफ्ता का काम सिर्फ इतना है कि वह सिर्फ हुक्म जारी कर दे।' जारी फतवे के मुताबिक, निदा खान का हुक्का-पानी सब बंद कर दिया गया। फतवे में कहा गया, 'यदि निदा बीमार पड़ी हैं तो उन्हें कोई देखने न जाएं, मरने पर जनाजे में शरीक न हों और न ही कब्रिस्तान में दफन होने दें।' 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »