20 Apr 2024, 20:42:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक लाख लोगों ने किया योगाभ्यास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2018 5:19PM | Updated Date: Jun 21 2018 5:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाराणसी। चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार को बड़े पैमाने पर आयोजित योगाभ्यास में एक लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया। संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय समेत 1100 स्थानों पर आयोजित सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है।
सिगरा के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू मिश्रा समेत अनेक गणमान्य सहित हजारों लोग शामिल हुए। इस अवसर पर संवादाताओं को संबोधित करते हुए डॉ. पांडेय ने योग को मनुष्य का श्रेष्ट कर्म बताया और कहा कि काशी के सांसद नरेंद्र मोदी द्वारा संपूर्ण विश्व को योग की प्रेरणा दी गई। उन्होंने कहा कि मोदी ने मनुष्य को निरोग बनाने वाले भारत की इस प्रचीन परंपरा को विश्वभर में जन अभियान के रुप में बदल दिया। यही वजह है कि आज पूरे विश्व में इसका उद्घोष हो रहा है। यह उपलब्धि काशीवासियों के लिए अत्यंत गौरव का विषय है तथा प्रधानमंत्री अभिनंदन के पात्र हैं। 
---गंगा घाट पर भी लगी 'योगशाला'
डॉ. तिवारी ने बताया कि वाराणसी के करीब 1100 स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किये गए। संपूर्णानंद स्टेडियम के अलावा काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हजारों लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया। बीएचयू में मालवीय भवन के अलावा अनेक स्थानों पर हजारों की संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया। लोग सुबह चार-पांच बजे से ही कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचने लगे थे। उन्होंने बताया कि शिवपुर स्थित विवेक सिंह स्पोर्टस स्टेडियम, बड़ालालपुर स्पोर्टस स्टेडियम, केन्द्रीय एवं जिला कारागार के अलावा 760 ग्राम पंचायतों में भी बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया। गंगा घाटों पर भी योग करने वालों की अच्छी खासी संख्या देखी गई। अस्सी घाट पर 'सुबह-ए-बनारस' के मंच के अलावा प्रमुख गंगा घाटों पर लोगों ने योगाभ्यास किया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के अलावा तमाम सरकारी एवं अनेक निजी विद्यालयों में लोगों ने योग अभ्यास किया। बीएचयू एवं डीजल रेल इंजन कारखाना परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने के प्रथम दिन स्कूल पहुंचे हजारों बच्चों को प्रार्थना के बाद योगाभ्यास कराया गया। एनडीआरएफ, पीएसी, सीआरपीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस के हजारों जवानों ने जगह-जगह आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रमों में भाग लिया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »