16 Apr 2024, 21:06:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

रालोद प्रत्याशी के पक्ष में फतवा जारी करने संबंधी खबरें निराधार : दारूल उलूम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2018 5:34PM | Updated Date: May 26 2018 5:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा उपचुनाव में मुस्लिम मतदाताओं को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का फतवा जारी करने संबंधी खबरों को सिरे से नकारते हुये विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था दारूल उलूम देवबंद ने कहा है कि ऐसी निराधार खबरें प्रसारित करने वाले खबरिया चैनलों के खिलाफ संस्था कानूनी कार्रवाई करेगी। 

भारतीय जनता पार्टी और समूचे विपक्ष के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना संसदीय क्षेत्र में 28 मई को वोट डाले जायेंगे। संस्था के वाईस चांसलर मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने बयान जारी कर कहा कि दारूल उलूम राजनीतिक गतिविधियों में ना तो भाग लेता है और ना ही किसी दल या उम्मीदवार का समर्थन या विरोध करता है। दारूल उलूम की यह हमेशा से परंपरा रही है कि वह केवल खुद को शिक्षा कार्यों तक ही सीमित रखे। उन्होंने कहा कि दारूल उलूम के चांसलर मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने दारूल उलूम के शिक्षकों और पदाधिकारियों पर रोक लगाई हुई है कि वे राजनीतिक गतिविधियों में भाग नहीं लेंगे और किसी भी राजनीतिक सभा और जलसे को भी संबोधित नहीं करेंगे। 
---गलत खबर प्रसारित करने वाले मीडिया संस्थानों को भेजेंगे नोटिस
संस्था के प्रवक्ता अशरफ उस्मानी ने वाईस चांसलर मद्रासी के हवाले से बयान जारी कर कहा कि कुछ टीवी चैनलों द्वारा यह खबर जारी की गई कि दारूल उलूम या उससे जुड़े किसी मौलाना द्वारा कैराना उपचुनाव में विपक्ष समर्थित रालोद उम्मीदवार तबस्सुम बेगम को वोट देने की मुसलमानों से अपील की गई है। उस्मानी ने कहा कि दारूल उलूम का इस अपील से कोई भी संबंध नहीं है। जिस व्यक्ति के द्वारा अपील की गई है वह मुस्लिम फंड के मैनेजर हसीफ सिद्दिकी हैं जो लोगों को कर्ज लेने-देने की संस्था चलाते हैं। उनका दारूल उलूम से कोई भी संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि दारूल उलूम प्रबंधन ने यह फैसला किया है कि जिन टीवी चैनलों या मीडिया कर्मियों ने दारूल उलूम की ओर से फतवा दिए जाने संबंधी खबर चलाई है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और नोटिस भेजे जाएंगे।
        गौरतलब है कि 28 मई को कैराना लोकसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह और रालोद प्रत्याशी पूर्व सांसद तबस्सुम बेगम के बीच सीधा मुकाबला है। बजरंग दल के प्रांतीय नेता विकास त्यागी ने हसीफ सिद्दिकी द्वारा मुसलमानों से की गई अपील पर कड़ा ऐतराज जताते हुए चुनाव आयोग से मांग की है कि वे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण हसीफ सिद्दिकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं। कोई भी शख्स धर्म के आधार पर चुनाव मांगने की अपील नहीं कर सकता है। मुस्लिम फंड के मैनेजर सिद्दिकी ऐसा करके चुनाव को सांप्रदायिक रूप दे रहे हैं जिसकी हिंदुओं में कड़ी प्रतिक्रिया हुई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »