19 Apr 2024, 11:51:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल, 37 आईएएस अफसरों का तबादला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 17 2018 9:47AM | Updated Date: Mar 17 2018 9:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों के उपचुनाव में भाजपा की हार और सरकार की किरकिरी के बाद शासन ने शुक्रवार देर रात 37 आइएएस अफसरों के तबादले कर दिये। इन तबादलों के जरिये पांच मंडलों में नए आयुक्त और 16 जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किये गए हैं।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र रहे गोरखपुर में मतगणना के दौरान धांधली को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर आये जिलाधिकारी राजीव रौतेला को देवीपाटन मंडल का आयुक्त बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद प्रतीक्षारत वरिष्ठ आइएएस अफसर राजीव कपूर को अध्यक्ष पिकप के पद पर तैनाती दी गई हैै। इन्वेस्टर्स समिट के परिप्रेक्ष्य में उद्योग विभाग में भी बड़े बदलाव हुए हैं। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डॉ.अनूप चंद्र पांडेय को औद्योगिक विकास व एनआरआइ विभागों के अपर मुख्य सचिव का दायित्व सौंपा गया है।

इन अधिकारियों के किए तबादले
डॉ. अनूप चंद्र पांडे को अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औघौगिक विकास कमिश्नर, अपर मुख्य सचिव, संस्थागत वित्त एवं अध्यक्ष, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर के साथ ही अवस्थापना एवं औघौगिक विकास कमिश्नर, अपर मुख्य सचिव, संस्थागत वित्त एवं अध्यक्ष, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रांजल यादव जो कि मिशन निदेशक, कौशल विकास मिशन के पद पर थे, उन्हें इसके साथ ही निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवसयोजना का अतिरक्त प्रभार दिया गया है।
 
आलोक टंडन को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एवं प्रबंध निदेशक नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन, गौतम बुद्ध नगर के पद के साथ स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। केस्को की प्रबंधन निदेशक सौम्या अग्रवाल को उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण का कार्यभार भी दिया गया है। मुकुल सिंघल को अपर मुख्य सचिव, रेशम हथकरघा एवं वस्त्रोघोग विभाग तथा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग थे। उन्हें अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रभार से हटा लिया गया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »