19 Apr 2024, 07:55:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

सामूहिक नकल कराने वालों का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 25 2018 2:57PM | Updated Date: Feb 25 2018 2:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित 10 सदस्यों को एटा के सकीट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज यहां  बताया कि कल अपराह्न करीब पौने चार बजे एटा के सटीक इलाके में स्थित माँ गायत्री इण्टरमीडिएट कॉलेज में बोर्ड की परीक्षा में नकल माफियाओ के गिरोह द्वारा सुनियोजित तरीके से कमरा बंद करके परीक्षा में नकल करा जा रही थी। 
 
उन्होंने बताया कि सूचना पर एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्कूल के प्रधानाचार्य गौरीशंकर के अलावा  तेजेन्द्र, विपिन कुमार, नेपाल सिंह, राज कुमार, राहुल, अजय सिंह, सुमित कुमार, रमन और दिलीप कुमार गुप्ता को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नौ कापिॅयां लिखी हुई, दो कॉपी खाली,18 उत्तर पुस्तिका बिना मुख्य पृष्ठ के सादी पाई गयीं तथा सात सादी उत्तर पुस्तिकाओं के मुख्य पृष्ठ पाए गए।
 
अनुक्रमांक 184706, 171046,171050, 171136, 195653 परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओें में परीक्षा केन्द्र से बाहर लिखे जाने के कारण संकलन बण्डल से अलग कर रखी थी,पाई गयीं। कापी इण्टर अंग्रेजी प्रथम प्रश्न पत्र की थी।  मौके से 18 प्रवेश पत्र भी मिले। सिंह ने बताया कि गिरफ्तार स्कूल के प्रधानाचार्य एवं केन्द्र व्यवस्थापक गौरीशंकर ने पूछताछ पर बताया कि कुछ विशेष युवकों को मेरे एवं मेरे भाई उमाशंकर द्वारा उनसे 40 से 50 हजार रूपया लेकर स्कूल के कक्ष में बैठाकर कापियाँ लिखवाई जा रही थी। 
 
कापियां लिखवाए जाने के बाद असल विद्यार्थियों की कॉपी के अन्दर के पन्नो को निकालकर, लिखाई गई कॉपी के पन्नों को स्टेपल कर शामिल कर दिया जाता था। इन सॉल्वर्स को प्रधानाचार्य की मिली भगत से प्रश्न पत्र  एवं उत्तर कुंजी भेज देते हैं। इस सम्बन्ध में  सकीट थाने पर सुसंगत धाराओं में मामता पंजीकृत करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »