25 Apr 2024, 18:31:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

कासगंज/गंजडुण्डवारा। गरीब परिवार की कन्याओं के हाथ पीले करने के लिए उ.प्र. शासन द्वारा चलायी गयी महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मंगलवार को जनपद में 111 कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें 38.25 लाख रुपए व्यय किया गया। कासगंज के बारह पत्थर मैदान में 51 तथा गंजडुण्डवारा स्थित अमीर खुसरों स्कूल में 60 जोड़ों का विवाह उनके सामाजिक, धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराया गया। आयोजन स्थल पर सर्वधर्म सम्भाव व जातिय समरसता की अनूठी मिसाल पेश की गई। 
इस अवसर पर सुसज्जित भव्य पण्डाल में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन तथा व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ.प्र./प्रभारी मंत्री जनपद कासगंज, सुरेश पासी सहित विधायक कासगंज देवेन्द्र राजपूत, अमांपुर देवेन्द्र प्रताप तथा भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्णेन्द्र सिंह सोलंकी,वरिष्ठ भाजपा नेता गौरीशंकर शर्मा आदि उपस्थित रहे और नवदम्पतियों को सुखद जीवन के लिये आशीर्वाद प्रदान किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अति महत्वाकांक्षी एवं मुख्यमंत्री की प्राथमिकता प्राप्त योजना है। यह पुनीत एवं विशिष्ट आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया है। 
मंत्री ने जनपद के उद्यमियों, समाजसेवियों को स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि सभी के असीम स्नेह और सहयोग से यह कार्य सम्पन्न हुआ। आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यो में अपनी सहभागिता बनाये रखें। मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास का नारा दिया गया था, जिसकी सार्थकता आज इस पंडाल में दिखायी दे रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हर वर्ग के जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ है। सरकार द्वारा बालिकाओं और महिलाओं के हितार्थ कई योजनायें चलायी जा रही हैं जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रमुख हैं। मंत्री ने प्रत्येक जोड़े को एक हजार रुपए उपहार स्वरूप प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »