28 Mar 2024, 23:11:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

वाराणसी: तुलसी मानस मंदिर से पैदल ही दुर्गा कुंड पहुंचे मोदी, मां दुर्गा की आरती की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 22 2017 3:26PM | Updated Date: Sep 22 2017 8:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विमान बनारस पहुंच चुका है। यहां उनके स्वागत के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीयमंत्री स्मृति ईरानी समेत कई भाजपा नेता पहले से ही एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच रहे पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को साढ़े आठ सौ करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री बाड़ा लालपुर में देश को दीनदयाल हस्तकला संकुल-हस्तशिल्प के लिए एक व्यापार सुविधा केंद्र समर्पित करेंगे। पीएम थोड़ी देर यहां रूककर संकुल में सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे। वहीं नरेन्द्र मोदी एक वीडियो लिंक के माध्यम से महामना एक्सप्रेस को झंडी दिखायेंगे। यह ट्रेन वाराणसी को गुजरात में सूरत और वडोदरा के साथ जोड़ेगी।
 
इसी स्थान पर प्रधानमंत्री शहर में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशीला की पट्टिकाओं को रखेंगे और शहर को कई विकास कार्य समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री उत्कर्ष बैंक की बैंकिंग सेवाओं का उद्घाटन करेंगे और बैंक के मुख्यालय की इमारत की आधारशिला के लिए एक पट्टिका का भी अनावरण करेंगे। उत्कर्ष बैंक को माइक्रो फाइनेंस के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है।
 
प्रधानमंत्री एक वीडियो लिंक के माध्यम से वाराणसी के लोगों को एक जल एम्बुलेंस सेवा और एक जल शव वाहन सेवा भी समर्पित करेंगे. 22 सितंबर की शाम को प्रधानमंत्री वाराणसी के ऐतिहासिक तुलसी मानस मंदिर का दर्शन करेंगे। वे "रामायण" पर आधारित डाक टिकट जारी करेंगे। इसके बाद वे शहर के दुर्गा माता मंदिर का दर्शन करेंगे।
इन परियोजनाओं की मिलेगी सौगात (18 परियोजनाओं का लोकार्पण)
- ट्रेड फैसिलिटी व क्राफ्ट म्यूजियम (दीनदयाल हस्तकला केंद्र) : 305 करोड़ 
- आईपीडीएस के तहत 33/11 केवी कज्जाकपुरा उपकेंद्र और विभिन्न उपकेंद्रों में आठ ट्रांसफार्मरों का क्षमता वृद्धि : 16.20 करोड़
- पं. दीनदयाल उपाध्याय ज्योति ग्राम योजना के तहत गरथौली में 33/11 केवी उपकेंद्र : 7 करोड़ 
- सामनेघाट पुल : 97 करोड़ 
- बलुआ पुल : 92 करोड़ 
- उत्कर्ष बैंक मुख्यालय का उद्घाटन 
- बीएचयू में मालवीय एथिक्स सेंटर : 15 करोड़ 
- पहड़िया में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट : 2 करोड़ 
- दुर्गाकुंड का सुंदरीकरण : 2.58 करोड़ 
- लक्ष्मीकुंड का सुंदरीकरण : 1.80 करोड़ 
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अराजीलाइन में 30 बेड का मैटर्निटी विंग : 2.77 करोड़ 
- चोलापुर थाने में 80 लोगों के लिए बैरक निर्माण : 1.25 करोड़ 
- सारनाथ में बुद्धा थीम पार्क : 2.56 करोड़ 
- सारंगनाथ तालाब का सुंदरीकरण : 2.02 करोड़ 
- सारनाथ तालाब का सुंदरीकरण : -
- गुरुधाम मंदिर का सुंदरीकरण : 0.82 करोड़ 
- कैथी में मारकण्डेय महादेव मंदिर और गंगा घाट का विकास : 3.03 करोड़ 
 - राजकीय पशुधन एवं कृषि परिक्षेत्र अराजीलाइन्स का सुदृढ़ीकरण 
10 परियोजनाओं का शिलान्यास 
 - रमना में 50 एमएलडी का एसटीपी निर्माण : 153 करोड़ 
- नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत 52260 घरों में सीवर कनेक्शन : 162 करोड़ 
- अमृत के तहत नगर में सात पार्कों का सुंदरीकरण : 2 करोड़ 
- नगर निगम क्षेत्र में 50028 घरों में जल संयोजन का कार्य : 29.70 करोड़ 
- अन्न क्षेत्र काशी विश्वनाथ मंदिर : 13 करोड़ 
- पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल पांडेयपुर परिसर में 50 बेड महिला अस्पताल के लिए भवन 
- पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल का उच्चीकरण 
- शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला अस्पताल का उच्चीकरण 
- सर सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू परिसर में 100 शैयायुक्त एमसीएच विंग के लिए भवन
- लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर का उच्चीकरण
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »