20 Apr 2024, 07:20:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

बुलन्दशहर। उत्तरप्रदेश के बुलन्‍दशहर में हुई सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और अन्य 12 घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पहासू क्षेत्र के दीघी गांव निवासी रिटायर शिक्षक ओमप्रकाश (63) देर रात मोटरसाइकिल से  अहमदबास जा रहे थे। पहासू-दानपुर मार्ग पर बरौरा गेट के पास से सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार धर्मपाल सिंह (35)  से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों की मौत हो गई और धर्मपाल का साथी मिट्ठन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया।  
 
इसके अलावा सिकंदराबाद क्षेत्र में सिकंद्राबाद-जेवर मार्ग पर नूरपुर गांव के मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति और उसके पोते-पोती की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त ताजपुर निवासी  भीमसैन(55), उनके पोते जयशिव (05), पोती योगिता (03) के रुप में हुई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए ट्रक में आग लगा दी और जमकर पथराव किया। इस घटना में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। घटना के कारण सिकन्द्राबाद मार्ग पर काफी लम्बा जाम लग गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।  
 
एक अन्य घटना में खुर्जा नगर में भी बिजली घर के पास अरनिया ब्लॉक में कार्यरत एक कर्मचारी निरंजन सिंह (50) की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। दूसरी ओर सलेमपुर क्षेत्र में शिकारपुर डिबाई राजमार्ग पर रोडवेज की एक बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी जिसमें चालक समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जिसमें कई की हालत गंभीर है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »