23 Apr 2024, 16:46:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

हिरासत से छूटते ही अखिलेश का BJP पर प्रहार, कही ये बड़ी बातें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 17 2017 12:37PM | Updated Date: Aug 17 2017 3:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उन्नाव। जिला पंचायत के चुनाव में नामांकन के दौरान हुए बवाल के बाद आज औरेया जाने के लिए ‌निकले अखिलेश यादव को को उन्नाव-एक्सप्रेस वे पर हिरासत में ले‌ लिया गया। पुलिस उन्हें लेकर हसनगंज के कृषि विज्ञान केंद्र पहुंची। यहां तकरीबन एक घंटा हिरासत में रखने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। 

तब तक उधर, औरैया में जिला जजी के सामने सपा के पूर्व सांसद प्रदीप यादव की पेशी हो गई। इसके बाद में ही अखिलेश को छोड़ा गया है। बता दें अखिलेश उन्हीं से मिलने आज सवेरे औरैया जाने वाले थे लेकिन इससे पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इस बीच सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में अलग-अलग जगह प्रदर्शन किए।   

बाद में अखिलेश ने मीडिया से बातचीत के दैरान कहा ' दरअसल, भाजपा नहीं चाहती थी कि जिला पंचायत चुनाव में सपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल हो क्योंकि वे अच्छी तरह से जानते थे कि यहां कोई भी सदस्य उनके पक्ष में नहीं है, इसलिए उन्होंने सपा प्रत्याशी का नॉमीनेशन ही फाइल नहीं होने दिया। पूरी मंशा के साथ सपा केंडिडेट को जिला पंचायत चुनाव में लड़ने से रोका गया है।'

1.सरकार सत्ता के बल पर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव जितना चाहती है 

2.मुझे आगरा एक्सप्रेस वे से हिरासत में लिया गया 

3.हमे शिकायत चुनाव आयोग की, डीसीपी को की, कहा-ये सरकार चुनाव नहीं होने देना चाहती।

3.भाजपा केवल गाय की राजनीति कर रही है

4.हमारे साथ नौजवान कार्यकर्ता कर रहे हैं नारेबाजी

5. पुलिस के दम पर तानाशाही नही चलेगी

पुलिस वाले रोकते रहे लेकिन नहीं माने सपा कार्यकर्ताPC: अमर उजाला

6. मेरे कार्यकर्ताओं ने औरैया में तोड़फोड़ नही की

7. पुलिस अच्छी झाड़ू लगाती है मुझे पहले नही पता था 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »