28 Mar 2024, 15:27:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

कानपुर। उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को शिव सैनिकों ने खुलेआम फायरिंग करने के बाद झंडारोहण किया। शिव सैनिक प्रमुख को झंडारोहण करने से पहले अपने निजी गार्ड को फायरिंग का आदेश दिया। फायरिंग के बाद उन्‍होंने कहा कि ये आजादी के जश्न का महौल हैं। इसके बाद जिला प्रमुख अरूण शर्मा ने झंडारोहण किया। 
 
गोविन्‍द नगर थाना क्षेत्र स्थित गुजैनी में शिव सेना का कार्यालय है। यहां शिव सैनिक प्रमुख अक्‍सर विवादों में रहते हैं। विधान सभा चुनाव के दौरान भी उन्‍होंने जबरन नामांकन कराया था लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया था। 
 
अरूण शर्मा ने कहा कि 15 अगस्‍त का एतिहासिक दिन है और आज के दिन हमारे देश को स्‍वंत्रता मिली थी। इसके उपलक्ष्‍य में हमने झंडा रोहन का कार्यक्रम रखा है। जिस प्रकार हमारे हिन्‍दुस्‍तानियों ने मिलकर देश को आजाद किया किसी प्रकार हम सब मिलकर देश से भ्रष्‍टाचार खत्‍म करेंगे। उन्‍होंने कहा ''मैं एक वाहन रैली भी निकालूंगा जिसका उद्देश्य है कि यह दिखाना है कि हम सब एक है।'' 
 
एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा ने कहा, ''फायरिंग कर झंडा रोहन करने का मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं आया है। मैं अभी एक रैली में था, वहां मुझे इसके बारें में कुछ लोगों से सुना है। पता लगाया जा रहा यदि इसमें सत्यता पाई गई तो निश्चित कार्रवाई की जाएगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »