20 Apr 2024, 12:08:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

लखनऊ में (TCS) रहेंगी या नही, कंपनी के CEO मिलेंगे योगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 21 2017 12:18PM | Updated Date: Jul 21 2017 12:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज  (TCS) के सीओओ (CEO) और अन्‍य अफसरों से मीटिंग करेंगे। यह मीटिंग लखनऊ में टाटा कंसल्‍टेंसी बंद होने की खबरों के कारण रखी गई है। इस मीटिंग में तय होगा कि राजधानी के गोमतीनगर में स्‍थित TCS पहले की तरह रहेगी या नही। कंपनी वर्कर्स को योगी सरकार की तरफ से पॉजिटिव रेस्‍पॉन्‍स की उम्‍मीद है। योगी आदित्‍यनाथ ने पिछले दिनो टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज (TCS) के कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि लखनऊ से टीसीएस नही बंद होगा। उन्‍होंने कई हजार कर्मियों के साथ मुलाकात भी की थी। 
 
टीसीएस के प्रबंधक लखनऊ के दफ्तर को बंद करके वहां के इंप्‍लाइज को नोएडा और टीसीएस की दूसरी शाखाओं में शिफ्ट करने की योजना बना चुका है। आज की बैठक में टीसीएस के सीओओ एनजी सुब्रमण्‍यम, वीपी हेड आलोक कुमार सहित कई सीनियर अफसर शामिल होंगे। इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि कंपनी लखनऊ में ही रहेगी या बंद हो जाएगी। 
 
अगर टीसीएस लखनऊ से शिफ्ट होता है तो यहां काम कर रहे करीब 2 हजार आईटी प्रोफेशनल्स और उनके परिवार के लिए दिक्कतें हो जाएंगी। इस मामले में इससे पहले यहां काम कर रहे वर्कर्स ने यूपी और केंद्र सरकार को लेटर लिखा था
 
लखनऊ में टीसीएस 1984 से ऑपरेट कर रही है। 1988 तक इसका ऑफिस राणा प्रताप मार्ग पर था। 1988 से 2008 तक ये स्टेशन रोड से ऑपरेट किया जाता रहा। 2008 में इसे गोमतीनगर शिफ्ट कर दिया गया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »