26 Apr 2024, 05:09:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

बिन मां-बाप की बेटी ने DM को लिखा ये SMS, फिर उसके बाद...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 26 2017 11:20AM | Updated Date: Jun 26 2017 11:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाराणसी। ईद के मौके पर एक बिन मां-बाप की बेटी द्वारा मोबाइल पर जिलाधिकारी को भेजा गया मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। मैसेज में लिखा कि, डीएम साहब.. नमस्ते, मेरा नाम शबाना है। मुझे आपसे कुछ कहना है। मेरा सबसे बड़ा त्योहार ईद है। मेरे आसपास के लोग नए कपड़े पहनेंगे। लेकिन हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि नया कपड़ा खरीद सकें।  मेरे अब्बू-अम्मी का 2004 में ही इंतकाल हो चुका है। मेरे घर में मेरे अलावा मेरी नानी और छोटा भाई है। प्लीज कुछ मदद करें जिससे मैं भी ईद मना सकूं...।

ये है SMS पढ़ें- 

क्या है पूरा मामला? 
वाराणसी के शिवदासपुर की रहने वाली शबाना ने DM को ये SMS किया कि उसके माता-पिता की 2004 में मौत हो गई और उसे अपना त्यौहार मानाने के लिए ना तो उसके पास पैसे हैं और ना ही नए कपड़े, मिठाइयां और सेवई, ये मैसेज DM साहब के सीयूजी नंबर पर आया था। जैसे ही DM वाराणसी योगेश्वर राम मिश्र ने इस मैसेज को पढ़ा उनकी आंखें भर आईं और उन्होंने एडीएम सदर सुशील कुमार गौड़ को तत्काल अपने पास बुलाकर निर्देश किया कि उनके सीयूजी नंबर और लोकेशन की जानकारी हासिल कर फरियादी शबाना और उसके परिवार को ईद जैसे बड़े त्यौहार पर जरूरत की सारी चीजें मुहैया कराई जाएं। जब लोगों को इस बात की जानकारी हुई की डीएम वाराणसी योगेश्वर राम मिश्रा ने शबाना के किए हुए मैसेज पर इन अधिकारियों को भेजा हैं तो चोरों तरफ खुशी की लहर दौड़ गई।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »