20 Apr 2024, 18:06:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

मथुरा मर्डर केस: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 आरोपी गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 20 2017 10:04AM | Updated Date: May 20 2017 10:04AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मथुरा। मथुरा के होली गेट स्थित कोयलावाली गली में 5 दिन पहले हुए सर्राफा कारोबारी की हत्या व लूटकांड में 6 आरोपी को पुलिस ने चौबियापाड़ा के हनुमान गली से गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक बदमाश को उसी घटना के दौरान गोली लगी थी, जिसका इस समय पुलिस जिला अस्पताल में इलाज कर रही है।

जेल से अपराधी की निशानदेही पर पकड़ा
पुख्ता सूत्र के मुताबिक पुलिस ने रात में एक अपराधी को जेल से लेकर उसकी निशानदेही पर इन्हें पकड़ा। उसे इनके ठिकाने पता थे। पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा कर सकती है।
 
आरोपी के नाम
राकेश उर्फ़ रंगा, कामेश उर्फ़ चीना, आयुष, छोटू, नीरज, (आगरा रेफर), और विष्णु ( मकान मालिक)

5 पुलिसकर्मी हुए थे निलंबित
इस वारदात पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। एसएसपी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

CCTV से पहचान में मदद
एसएसपी ने बताया था कि विकास अग्रवाल के छोटे भाई मयंक अग्रवाल, दुकान के कारीगर अशोक साहू और महमूद अली का इलाज चल रहा है। इस मामले को हल करने के लिए पांच टीमें गठित की गई थीं। बाजार के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हत्यारों की पहचान करने के प्रयास किए गए थे। पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »