28 Mar 2024, 14:02:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

वाइस प्रिसिंपल ने की छात्र की पिटाई, फोड़ी एक आंख, FIR दर्ज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 14 2017 2:51PM | Updated Date: May 14 2017 2:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक स्कूल ने बच्चे को ऐसी दर्दनाक सजा दी कि उसकी पूरी जिंदगी ही खराब हो गई। सिविल लाइंस स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में मार्निंग प्रेयर के दौरान एक बच्चा स्कूल बैग टांगकर खड़ा था जैसे ही वाइस प्रिंसिपल ने बच्चे को देखा तो वह आग-बबूला हो गया। बच्चे को डंडे से इतनी बेरहमी से पीटा कि बच्चे की एक आंख की रोशनी ही चली गई। इस घटना ने स्कूल में खलबली मचा दी है।

बच्चे को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन बाद में पीड़ित बच्चे को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित बच्चे के घरवालों ने घटना के कई दिन बाद सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर फादर लेसली कोटिनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित बच्चे की मां सेरोन टीचर हैं और उनके पति सिडनी ला रिवेरे इंग्लैंड में रहते हैं। पीड़ित बच्चा 12वीं कक्षा का छात्र है।

9 मई को जैसी ही वह सुबह करीब 7 बजे स्कूल पहुंचा तो वह मार्निंग प्रेयर के दौरान बैग को नीचे रखना भूल गया। बैग देख वाइस प्रिंसिपल फादर लेसली कोटिनो ने डांटते हुए पूछा अभी तुम्हारा बैग कंधे पर ही है। इससे पहले पीड़ित बच्चा कुछ बोल पाता वाइस प्रिंसिपल ने डंडे से मारना शुरू कर दिया। इस दौरान सेरवेन की दाईं आंख में डंडा लगा तो खून निकलने लगा।

पीड़ित बच्चे की आंख से खून निकलने लगा और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा, तुरंत बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »