19 Apr 2024, 18:37:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

पुलिस अधिकारी पर भड़की BJP सांसद, बोलीं- जिंदा खाल खिंचवा दूंगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 28 2017 2:27PM | Updated Date: Apr 28 2017 5:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बाराबंकी। यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भले की अपने अधिकारियों से और मंत्रियों को नम्रता और विनम्रता का पाठ पढ़ा रहे हैं लेकिन इन सब के बाद भी नेता अपनी दबंगई से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला यूपी के बाराबंकी से सांसद प्रियंका रावत का है। जिन्होंने एक पुलिस अधिकारी को खाल खिंचवाने की धमकी दी है। 
 
जितनी मलाई खाई है, सब निकलवा लेंगे
सांसद प्रियंका रावत ने बाराबंकी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये धमकी दी। उन्होंने एडिशनल एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को भ्रष्ट और प्रॉपर्टी डीलर करार दिया। साथ ही उन पर और कई गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी सांसद ने यहां तक कह डाला कि पिछली सरकार में जितनी मलाई खाई है, सब निकलवा लेंगे। साथ ही खाल भी खिचवा लेंगे। 
 
इसलिए नाराज थी सांसद 
प्रियंका सिंह रावत एक प्रकरण में जिले के एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के पीड़ितों के पक्ष में कार्यवाही न करने पर सांसद उनसे नाराज थी। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने एसएसपी जैसे सभी अधिकारियों को यह धमकी भी डाली कि यह भाजपा की सरकार है, काम न करने वाले अधिकारियों की खाल खींच ली जाएगी।
 
सांसद ने कहा....वर्ना वहीं आकर मैं देख लूंगी
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय का कहना है कि हमने पूरे सम्मान और मर्यादा के साथ बात की। प्रकरण के बारे में जानकारी दे रहा था। सांसद को लगा कि मैं थोड़ा तेज बोल रहा हूं। उन्होंने कहा कि ऊंची आवाज में बात न करिए वर्ना वहीं आकर मैं देख लूंगी। आरोप के बारे में उन्होंने कहा कि सांसद चाहें तो मेरी पूरी जांच करा सकती हैं। पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने कहा कि वीडियो मंगा लिया गया है। परीक्षण किया जा रहा है। सांसद ने जो कुछ कहा है, वह आपत्तिजनक है तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
 
लेकिन नहीं मान रहे नेता
पीएम मोदी लगातार लोगों को अपनी सरकार में भरोसा दिलाने के लिए कोशिश कर रहें हैं। सांसदों और नेताओं से आग्रह कर रहें हैं कि वो आम जनता से मिल जुलकर रहें हैं लेकिन उनके ही मंत्री और नेता अपनी बदजुबानी से परेशानियां कड़ी कर रहें हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »