24 Apr 2024, 10:38:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

नकल रोकने के लिए सरकार ने जारी किया हेल्‍प लाइन नंबर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 28 2017 6:03PM | Updated Date: Mar 28 2017 6:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उत्‍तरप्रदेश। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल की खबरों के बाद योगी आदित्‍यनाथ की सरकार एक्‍शन में आ गई है। धड़ल्ले से हो रही नकल को रोकने के लिए योगी सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। सरकार ने नकल रोकने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 0522-2236760, 9454457241 जारी किया है।
 
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि उनकी सरकार जल्द ही नई रणनीति पर काम कर रही है, जिससे तत्काल रुप में इससे निजात पाई जा सके। 

मानव संसाधन मंत्री ने भी मामले पर दिखाई गंभीरता 
वहीं, सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए सख्ती की बात कही थी। शिकायतों के लिए लखनऊ में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक फोन के माध्यम से शिकायतें नोट कराई जा सकती हैं।
 
उप मुख्यमंत्री ने दिया था नकलविहीन परीक्षाएं करवाने का निर्देश
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा अमर नाथ वर्मा को नकलविहीन परीक्षाएं कराने के लिए समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए थे। निदेशक वर्मा ने बताया कि लखनऊ में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, यह नंबर हर कार्यदिवस में लगातार 12 घंटे काम करेगा।
 
नकल रहित परीक्षाएं कराने के लिए यूपी बोर्ड के अपर सचिव शिवलाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके वाट्सएप नंबर 9454457241 पर भी सीधे शिकायतें या सुझाव भेजे जा सकते हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »