28 Mar 2024, 14:41:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

किसी का तुष्टिकरण नहीं, सबका होगा विकास: CM योगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 25 2017 10:57AM | Updated Date: Mar 25 2017 6:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गोरखपुर। योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे। सीएम के स्वागत में गोररखपुर को भव्य तरीके से सजाया गया है। योगी महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पहुंचे, मंच पर पहुंचते ही योगी ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मानसरोवर यात्रा के लिए जाने वालों श्रद्धालुओं को सरकार एक लाख रुपये तक अनुदान देगी।

गोरखपुर के लोगों को लग रहा है कि जैसे 14 साल के वनवास के बाद राम वापस लौटे थे, वैसे ही बीजेपी का यूपी में वनवास खत्म कराके योगी अपने शहर वापस लौटे हैं। गोरखपुर के लोग इस खास दिन पर आज अपने अपने घरों में घी के दिए जलाने की तैयारी कर रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने एमपी इंटर कालेज मैदान में जनता को वंदे मातरम कहकर संबोधित करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि यह नागरिक अभिनंदन मेरा नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ की जनता का अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि जनादेश का सम्मान करता हूं।

कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर बोलते हुए योगी ने कहा कि यात्र के लिए राज्य सरकार लोगों को एक लाख का अनुदानए देगी। सरकार मानसरोवर हाउस का निर्माण भी करेगी।

पढ़ें योगी ने और क्‍या कहा...

- हमें उन सपनों को साकार करना है जिससे उत्तर प्रदेश की जनता आज तक वंचित थी।

- यूपी में महिलाओं, युवाओं और व्‍यापारियों के बीच व्‍याप्‍त असुरक्षा का माहौल खत्‍म करना है।

- पीएम की एक ही चिंता थी की यूपी का भाग्‍योदय कैसे होगा।

- हम सबके सामने प्रधानमंत्री आदर्श हैं।

- गोरखपुर विकास से वंचित था और गोरखपुर को पहली बार विकास क्‍या होता है यह तब पता चला जब खुद प्रधानमंत्री ने यहां फर्टिलाइजर उद्योग और उएम्‍स की आधारशिला खुद रखी।

- जनता ने जो जिम्‍मेदारी दी है वो केवल एक पद नहीं है बल्कि यह हमें दिखाता है कि उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता के प्रति हमारा क्‍या कर्तव्‍य होना चाहिए।

- विकास सबका होगा लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा।

- यूपी का कोई व्‍यक्ति उपेक्षित महसूस नहीं करेगा।

- यूपी में भ्रष्‍टाचार मुक्‍त शासन होगा।

- यूपी में गुंडाराज समाप्‍त होगा।

- अराजकता के लिए इस व्‍यवस्‍था में कोई स्‍थान नहीं होगा।

- यूपी में सभी सड़कें गड्ढा मुक्‍त होंगी।

- यूपी के विकास के लिए मजबूती से काम करेंगे।

- कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वालों को एक लाख का अनुदान मिलेगा।

- कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए भवन का निर्माण होगा।

क्या है कार्यक्रम? 

योगी आज गोरखपुर एयरपोर्ट से काली मंदिर तक रोड शो करेंगे। इसके अलावा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम को गोरखनाथ मंदिर जाएंगे. आदित्यनाथ का इस बार गोरखनाथ मंदिर जाना इसलिए भी खास होगा क्योंकि हमेशा से उत्तरी द्वार से मंदिर में प्रवेश करने वाले योगी इस बार मुख्य द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। मंदिर में प्रवेश करते ही सबसे पहले वो मुख्य मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वो गौशाला जाएंगे जहां वो हमेशा से गौसेवा करते रहे हैं। इसके बाद वो गोरक्षपीठ में प्रवेश करेंगे।
 
योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को 20वीं सदी के सर्वाधिक प्रसिद्ध हुए योगी, योगिराज बाबा गंभीरनाथ के बृह्मलीन होने के 100 साल पूरे होने के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और जीडीए सभागार में गोरखपुर मंडल के आला अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे। आदित्यनाथ के स्वागत के लिए गोरखपुर को भव्य रूप से सजाया गया है। चप्पे-चप्पे पर पोस्टर बैनर लगाए गए हैं, फूलों से सजावट की गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गोरखनाथ मंदिर छावनी में तब्दील हो गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »