24 Apr 2024, 22:21:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

UP: 14वी मंजिल से गिरकर डिप्टी कमिश्नर की पत्नी नमिता की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 17 2017 12:19PM | Updated Date: Feb 17 2017 12:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ के डालीबाग इलाके स्थित धनुमती अपार्टमेंट में गुरुवार रात वाणिज्यकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर दीप रतन चौधरी की पत्नी नमिता चौधरी (28) की 14वी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद ही पति व सास अनुराधा वहां से भाग निकली। 
 
मायके वालों ने लगाया सास-पति पर आरोप
मायके वालों ने पति दीप रतन, सास और उनकी बहन पर दहेज के लिए नमिता को छत से फेंक कर मार डालने का आरोप लगाया है। उधर, अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नमिता गिरते हुए दिखाई पड़ी है। 
 
कार से भाग निकले मां-बेटे
जमीन पर गिरते ही नमिता ने दम तोड़ दिया। गार्ड ने बताया कि भीड़ जुटने लगी, तभी दीप रतन मां के साथ कार से भाग निकले। वह समझ ही नहीं सका कि ये सब क्या हुआ। दीप रत्न लखनऊ में वाणिज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर पद पर कार्यरत है। वह धनुमती अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर के फ्लैट 104 में रहता है। 
 
छत पर मिली नींद की गोलियां
पुलिस मामले की जांच करते हुए टॉप फ्लोर पर पहुंची तो वहां पर महिला का बैग व दवाएं बिखरी हुई थी और छत पर लगा तार टूटा पड़ा था। वहां पर नींद की गोलियां, पानी की बोतल, पर्स और उसके अंदर एक मोबाइल भी मिला। सीढ़ी भी गिरी हुई थी। इंस्पेक्टर डीके उपाध्याय ने
बताया पति-सास की तलाश में दबिश दे रही है। 
 
व्‍हाट्सएप पर भेजती थी फोटो 
मृतका के मामा डॉ. प्रदीप कुमा ने बताया पति दीप रत्न ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी। वह आए दिन बेल्टों से पत्नी को पीटकर उसकी चमड़ी तक उधेड़ देता था। पीड़ित महिला ने कई दफा अपनी फोटो खींचकर व्‍हाट्सएप के जरिए अपने परिजनों को भेजती थी। 
 
शरीर पर मिले चोट के निशान 
पुलिस ने नमिता की मौत बाद उसकी बॉडी को महिला पुलिसकर्मियों द्वारा चेक कराया तो उसकी पीठ पर पिटाई से चमड़ी काली पड़ी थी। इसके अलावा कई अन्य चोटों के निशान मिले। पुलिस का कहना है पति की पिटाई से उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। मामले की जांच कराई जा रही है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »