19 Apr 2024, 23:08:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

16वीं बार चुनाव के मैदान में हारने उतरेंगे फक्कड़ बाबा!

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 17 2017 5:40PM | Updated Date: Jan 17 2017 5:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मथुरा। उप्र में फक्कड़ बाबा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फक्कड़ बाबा हर बार की तरह भी इस बार भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं। बाबा आठ बार लोकसभा चुनाव और सात बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके है। फक्कड़ बाबा कहते हैं कि उन्हें पता है कि वह इस बार नहीं जीत पाएंगे क्योंकि अभी उनके जीतने के दिन नहीं आए हैं।

एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए उन्होंने कहा, जीत होगी जब मेरे पास धन होगा। 20वें चुनाव में मेरे पास बहुत धन होगा। यह बाबा का 16वां चुनाव है। उनका दावा है कि उनके गुरु का कहना सच होगा और वह 20वां चुनाव जीतेंगे। 

रैन बसेरा में रहते हैं बाबा, 1977 में लड़ा था पहला चुनाव
फक्कड़ बाबा अभी मथुरा के एक रैन बसेरा में रहते हैं। उनके पास अपना घर-जमीन नहीं है। उन्होंने पहली बार चुनाव अपने गुरु के कहने पर 1977 में लड़ा था। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान फक्कड़ बाबा को भक्तों ने दान किए थे। इस दौरान 82 हजार रुपए खर्च हुए। उन्होंने बताया कि चेलों की गाड़ियों से घूमकर उन्होंने प्रचार किया था। वहीं चुनाव आयोग की तरफ से एक गनर मिला था, दो महीने उसे खिलाने में ही 10 हजार रुपए खर्च हो गए थे। बाबा ने बताया कि उनकी वजह से गनर को काफी दिक्कतें होती हैं और खर्चा भी बढ़ जाता है इसलिए वह इस बार बिना गनर के चुनाव लड़ेंगे।
 
61 सालों से रह रहे हैं मथुरा में
फक्कड़ बाबा कानपुर के बिठूर में पैदा हुए थे। 11 वर्ष की उम्र में एक साधु के साथ वह मथुरा आ गए। इसके बाद परिवार वाले कई बार उन्हें बुलाने आए, लेकिन उन्होंने मथुरा नहीं छोड़ा। बाबा ने बताया कि वह बीते 61 सालों से मथुरा में रह रहे है और यह ही उनकी कर्मभूमि है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »