19 Apr 2024, 22:28:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

लखनऊ में बहुमंजिला भवन से गिरकर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितों में मृत्यु

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 19 2019 10:47AM | Updated Date: Sep 19 2019 10:47AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र में स्थित बहुमिंजिला आवासीय इमारत से संदिग्ध परिस्थितों में गिरने के कारण  लाउन्ज के प्रबंधक प्रशांत पाण्डेय की मृत्यु हो गई। इस मामले में प्रशांत परिजनों ने लाउन्ज मालिक समेत दो लोगों के खिलाफ अपहरण एवं हत्या का मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं । पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तालकटोरा इलाके के राजाजीपुरम निवासी 35 वर्षीय प्रशांत पाण्डेय हजरतंगज स्थित एक लाउन्ज में प्रबंधक था। बुधवार शाम किसी बात पर लाउन्ज मालिक कैसरबाग निवासी सैफ के साथ प्रशांत का विवाद हो गया था और वह अपने घर चल गया। परिजनों के अनुसार शाम करीब सात बजे लाउन्ज मालिक सैफ अपने मित्र के साथ प्रशांत के घर गया और उसे बात करने के लिए बाहर बुलाया।
 
परिजनों को आरोप है कि सैफ और उसका मित्र ने घर के बाहर प्रशांत के साथ मारपीट की और उसे जबरन स्कूटी पर बैठाकर ले गये। उसके बाद परिजनों ने तालकटोरा थाने पर प्रशांत के अपहरण की सूचना दी,जिसपर मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने बताया कि देर रात करीब नौ बजे प्रशांत लाउन्ज मालिक सैफ के नजरबाग स्थित क्लासिक आपर्टमेंट के नीचे खून से लथपथ हालत में पडा मिला।  सूचना पर कैसरबाग पुलिस तत्काल उसे ट्रामा सेंटर लेकर गई ,जहां डाक्ट्ररों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सैफ के आवास का ताला बंद मिला। इस बीच तालकटोरा थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी सैफ फरार है। पुलिस ने उसके कुछ रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »