29 Mar 2024, 11:01:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

मुडिया पूनो मेले के पहले रोज दो लाख ने की गिरिराज की परिक्रमा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 12 2019 12:08PM | Updated Date: Jul 12 2019 12:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मथुरा। उत्तर प्रदेश में कान्हा नगरी मथुरा के गोवर्धन धाम में शुक्रवार से शुरू हुए मुडिया पूनो मेले के पहले दिन दो लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गिरिराज महाराज की परिक्रमा कर पुण्य कमाया। यद्यपि सरकारी तौर पर यह राजकीय मेला आज से ही शुरू हुआ है लेकिन भीड़भाड़ से बचने के लिए पिछले दो दिन से ही परिक्रमार्थियों का हजूम चालू हो गया है और अब तक कुल पांच लाख तीर्थयात्री परिक्रमा कर चुके हैं। मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।
 
बाहर से आए 2500 पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं तथा संवेदनशील स्थलों पर सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। मेले के दौरान दण्डौती परिक्रमा पर रोक लगाई गई है। मेला अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मेले में तीर्थयात्रियों को पहुंचने के लिए 1500 बसें लगाई गई हैं जो मेला समाप्ति यानी 17 जुलाई तक चलेंगी। बस में ओवरलोंडिंग नही होने दी जाएगी। मेला क्षेत्र को सात सुपर जोन, 21 जोन एवं 62 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
 
सुपरजोन की व्यवस्था एडीएम स्तर के अधिकारी देखेंगे वहीं जोन एवं सेक्टर की व्यवस्था राजपत्रित अधिकारी देखेंगे। उन्होने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को पालीथीन मुक्त किया गया है तथा मेले में दूध की अधिक बिक्री होने के कारण शुद्ध दूध की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया है। मेले में शुद्ध खाद्य पदार्थ की बिक्री को भी सुनिश्चित किया गया है जबकि मेले में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी। विकल्प के रूप में पूरी सप्तकोसी परिक्रमा में सोलर लाइट लगाई गई है। 17 मोबाइल ट्वायलेट एवं 20 टैंकर पानी के लिए निर्धारित किये गए हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »