17 Apr 2024, 03:50:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतगणना की तैयारियां पूरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 22 2019 2:02PM | Updated Date: May 22 2019 2:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतगणना को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। अधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतों गिनती पूर्वाह्न आठ बजे से शुरू की जाएगी और अंतिम परिणाम दोपहर बाद आने की संभावना है। शहर के पहड़यिा मंडी क्षेत्र में मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां 800 से अधिक कर्मचारी मतों की गिनती के कार्य में तैनात किये गए हैं। उत्तर प्रदेश में वाराणसी समेत पूर्वांचल के 13 लोक सभा क्षेत्रों में सांतवें एंव अंतिम चरण में गत 19 मई को मतदान हुए थे। वाराणसी लोक सभा क्षेत्र में 56.97 फीसदी मतदान हुए, जो वर्ष 2014 के 58.35 की तुलना में करीब दो प्रतिशत कम मत हैं।

वाराणसी संसदीय क्षेत्र में पांच विधान सभा क्षेत्र हैं। 18,54,541 मतदाताओं वाले इस संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक ग्रामीण इलाके के सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र में 63.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वाराणसी उत्तरी में 54.71, वाराणसी दक्षिण में 58.16, वाराणसी कैंट में 52.42 और रोहनियां विधान सभा क्षेत्र में 58.12 फीसदी मतदान हुआ था। मोदी के अलावा कांग्रेस के अजय राय एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के शालिनी यादव समेत 26 उम्मीदवार हैं। 18 विभिन्न राजनीतिक दलों से एवं आठ निर्दलीय के प्रत्याशी हैं।

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मोदी और कांग्रेस के राय दूसरी चुनाव लड़ रहे हैं। श्रीमती यादव के सपा-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एवं राष्ट्रीय लोक दल (रालोदा) गठबंधन की प्रत्याशी हैं। गौरतलब है कि 2014 में श्री मोदी ने 5,81,022 मदाताओं का समर्थन हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरी वाली को 2,092,38 मतदाताओं के समर्थन के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस के तत्कालीन विधायक अजय राय को 75,614 और बसपा के विजय प्रकाश जायसवाल को 60,579 तीसरे और चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »