19 Apr 2024, 11:58:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

उप्र में 38.93 करोड़ की नगदी जब्त,48,53,636 पोस्टर्स आदि हटाये

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 20 2019 12:26AM | Updated Date: Apr 20 2019 12:26AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 48,53,636 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं और 38.93 करोड़ रूपये की नगदी जब्त की गई। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने शुक्रवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वॉल राइटिंग के 2,45,493, पोस्टर्स के 20,01,034, बैनर्स के 7,18,893 तथा अन्य मामलों के 10,00,369 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि इसी तरह से निजी स्थानों से वॉल राइटिंग के 1,10,375, पोस्टर्स के 3,86,575, बैनर्स के 2,29,946 तथा अन्य मामलों के 1,60,951 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 3415 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 1103 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्रवाई में अब तक कुल 173 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 38.93 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 21.21 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई।
 
इसके अलावा 71.57 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चाँदी आदि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 41.29 रूपये मूल्य की 14,90,548 लीटर मदिरा जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,56,576 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 916 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 21,07,080 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 28,471 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6533.55 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 12,211 कारतूस, 4,157 बम बरामद किये गये हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »