29 Mar 2024, 01:41:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

बैन के बाद भी नहीं सुधरे आजम, वोटर को कहा गद्दार, बोले - आस्तीन के सांपो...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 19 2019 5:16PM | Updated Date: Apr 19 2019 5:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। विवादास्पद बयानों को लेकर चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी आजम खान अपने बयानों के बाज नहीं आ रहे। प्रतिबंध खत्म होने के बाद आज फिर आजम खान ने मुरादाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस सभा में उन्होंने वोटर्स को ही गद्दार कह दिया है। सभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा - मैं आपके बीच दर्द लेकर आया हूं कोई तकरीर करने नहीं आया हूं। अपनों से ज़ख्म ज़्यादा मिलते हैं। कोई भाषण देने नहीं आया। 
 
उन्होंने कहा कि आपको होने वाले हालात से डराने आया हूं। यहां आस्तीन के सांपो से होशियार रहने की जरूरत है। आजम ने कहा कि अपने बीच छुपे गद्दारों को समझो, दुश्मन तुम्हें मिटाने के लिए एक हो गया है। कुदरत ने एक मौका दिया है, कमज़ोरों एक हो जाओ, अगर ये मौका निकाल दिया तो हाथ मलने का मौका भी नहीं मिलेगा। 
 
आजम खान ने कहा कि 'मेरे साथ जो दरिन्दगी का आलम है वो इसलिए है क्योंकि मैं तुम्हारी आवाज़ बन गया हूं। मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं। दिलो में बसपा-सपा-रालोद के लिए अगर जरा भी घृणा है तो इसे बड़े मकसद के लिए दूर कर दो और संगठित हो जाओ। उन्होंने कहा कि 'तीन दिन की पाबंदी के बाद मुझे चाहिए था कि मैं अपनी लोकसभा के लोगों से मिलता लेकिन आपके पास आया हूं। आजम खान ने दावा किया कि कांग्रेस नहीं जीत रही है। दगा खानी है तो सीधे खाओ, वोट कटवा मत बनो। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को भी बिना नाम लिए कई बार गद्दार कहा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »