28 Mar 2024, 18:26:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

एसटीएफ ने किया इनामी हत्यारोपी को प्रयागराज से गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 20 2019 1:52AM | Updated Date: Mar 20 2019 1:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स  ने दिसम्बर 2016 में प्रतापगढ़ के कोण्डरा जीतपुर के ग्राम प्रधान राजेश सिंह की सनसनीखेज हत्याकांण्ड के इनामी आरोपी को मंगलवार को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 दिसम्बर 2016 को प्रतापगढ़ जिले के बाघराय इलाके में कोण्डरा जीतपुर गांव के प्रधान राजेश सिंह की हत्या कर दी गई थी । हत्यारे उनकी लूटी गई स्पेनिस पिस्टल लूटकर ले गये थे। इस हत्याकाण्ड के आरोपी पंकज पाण्डेय को एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने सिविल लाइन्स से  गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से प्रधान से लूटी गई विदेशी  पिस्टल बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिनों से पुरस्कार घोषित, वांछित अपराधियों के सक्रिय होकर लूट, हत्या, आदि में लिप्त होने की सूचनाएं एसटीएफ को मिल रही थी। इस संबंध एसटीएफ को लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया था।
 
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  नीरज कुमार पाण्डेय एवं पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार के निर्देशन में एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई के उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में आरक्षी मो0 साजित अली और प्रभन्जन पाण्डेय के सूचना संकलन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सिंह ने बताया कि इसी क्रम में जानकारी मिली की ग्राम प्रधान राजेश सिंह की हत्या कर लूटी गई उनकी विदेशी पिस्टल के साथ अपराधी पंकज पाण्डेय किसी घटना को अंजाम देने के लिए  प्रयागराज के सिविल लाइन  क्षेत्र में बस स्टैण्ड के पास कहीं जाने की फिराक में खडा है।  सूचना पर एसटीएफ की टीम शाम करीब सवा पांच बजे बताये गये स्थान पर पहुंची और  घेरा बन्दी कर इनामी हत्यारोपी को दबोच लिया। उसके पास से ग्राम प्रधान राजेश सिंह की हत्या कर लूटी गई उनकी लाइसेन्सी पिस्टल बरामद कर ली। इस बदमाश की गिरफ्तारी पर 25000 का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस करेगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »