19 Apr 2024, 18:57:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
UPElection

एग्जिट पोल: यूपी में कमल तो पंजाब में पंजा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 9 2017 8:56PM | Updated Date: Mar 10 2017 10:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin
  • 02
  • 03
  • 04

लखनऊ। पांच राज्‍यों के चुनाव खत्‍म होने के बाद एक्जिट पोल के नतीजों में चार राज्‍यों में बीजेपी भारी बढ़त की तरफ दिख रही है। पंजाब को छोड़कर चार राज्‍यों में बीजेपी को भारी बढ़त की संभावना इन एक्जिट पोल में जताई जा रही है। इन एक्जिट पोलों के आधार पर पोल ऑफ पोल्‍स के मुताबिक यूपी में बीजेपी को सबसे ज्‍यादा 179 सीटें, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 136 और बीएसपी को 77 सीट मिलने की संभावना है। पंजाब में अकाली गठबंधन को छह, कांग्रेस 60 और आप को 50 सीटें मिलने का अनुमान है। उत्‍तराखंड में बीजेपी को 42, कांग्रेस को 24 और अन्‍य को चार सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। गोवा में बीजेपी को 17 सीटें, कांग्रेस को 13 और AAP को 4 सीटें मिलने का अनुमान है। उल्‍लेखनीय है कि 11 मार्च को मतगणना होगी।

कई दिग्‍गजनों खूब पसीना बहाया
पांच राज्यों के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी समेत प्रत्याशियों और पार्टी के दिग्गज नेताओं ने खूब पसीना बहाया। खासकर यूपी चुनाव की बात करें तो भाजपा ने यहां अपना बनवास खत्म करने के लिए पूरी ताकत झौंकी और जनता से वोट मांगे।

राहुल ने जान फंकूने का पूरा प्रयास किया
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इन चुनावों में पार्टी में नई जान फूंकने का पूरा प्रयास किया। सीएम अखिलेश यादव ने भी पार्टी कलह और परिवार के झगड़े से निकलकर पिछले पांच साल में  ‌किए गए अपने कामों की गिनती गिनाई और विकास के मुद्दे पर जनता से दोबारा मौका देने की अपील की।
 
बसपा को वापसी की उम्मीद
वहीं बसपा भी सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है। बहरहाल अब देखना ये होगा कि आगामी 11 तारीख को देश की राजनीति को क्या दिशा मिलती है और पांच राज्यों में किसका राजतिलक होता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »