17 Apr 2024, 02:00:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
UPElection

मणिपुर चुनावः पहले चरण में 168 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 4 2017 1:57AM | Updated Date: Mar 4 2017 1:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंफाल। मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को पांच जिलों की 38 सीटों के लिए मतदान होगा, जिसमें 168 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है।  जिन पांच जिलों में मतदान होना है उनमें इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, कांग्पोक्पी, बिशेनपुर और चुराचांदुर शामिल हैं। मतदान में 544050 पुरुष और 575220 महिला मतदाता भाग लेंगीं। इनमें 5169 पुरुष नौकरीपेशा मतदाता और 1915 महिला नौकरीपेशा मतदाता भी मतदान करेंगी। 

 
बिशेनपुर के छह और इम्फाल पश्चिम के 10 मतदान केंद्र पूरी तरह महिला मतदान अधिकारियों के संचालन में रहेंगे। सुरक्षाबलों के जवान भी  संबद्ध मतदान केंद्रों में पहले से ही तैनात हैं। वहीं राज्य सरकार ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। 
 
कांग्रेस के 59 उम्मीदवारों और भाजपा ने 60 लोगों को टिकट दिए हैं। तृणमूल कांग्रेस ने 16, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 7, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 6, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 2 उम्मीदवार खड़े किए हैं। इस चुनाव में केवल 10 महिलाएं चुनावी मैदान में हैं। 
 
नागा पीपुल्स फ्रंट ने छह जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस ने एक उम्मीदवार उतारे हैं। अन्य पार्टियों में लोक जन शक्ति ने 17, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 20, मणिपुर नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 15, मणिपुर पीपुल्स पार्टी ने 5, नॉर्थ ईस्ट इंडिया डेवलपमेंट पार्टी ने 13, इरोम शर्मिला की पीपुल्स रिसर्जेंस जस्टिस अलायंस ने 3, आरपीआई (ए) ने 2, एआईएफबी और एआईडीएफ ने एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारें हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »