20 Apr 2024, 13:07:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
UPElection

सुरक्षा के मद्देनजर वाराणसी प्रशासन की आज अग्निपरीक्षा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 3 2017 10:09PM | Updated Date: Mar 4 2017 1:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अंतिम एवं सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई राष्ट्रीय नेताओं के चुनावी कार्यक्रमों के मद्देजर पुलिस ने सुरक्षा एवं यातायात के खास इंतजाम किए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि शनिवार को सुबह आठ बजे से देर शाम तक होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर शहर की यातायात व्यावस्था में व्यापक बदलाव किये गए हैं।

उन्होंने बताया कि नरिया की तरफ से कोई भी वाहन काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) मुख्य द्वार की तरफ आने की इजाजत नहीं मिलेगी, यहां आने वाले को सुन्दरपुर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। ट्रामा सेंटर से बीएचयू गेट की तरफ वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है। संकट मोचन तिराहा की तरफ से किसी भी प्राकर के वाहनों को रविदास गेट चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। विजया माल से वाहन को होटल ब्राडवे की तरफ नही आने दिया जाएगा।

इन वाहनों को चेतमणी चौराहा की तरफ मोड़ दिया जाएगा। चेतमणी चौराहा से रविन्द्रपुरी की तरफ आने वाले वाहनों को दुर्गाकुण्ड की तरफ मोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भेलूपुर थाने से सोनारपुरा की वाहनों को की आवाजी नहीं हो सकेगी। इन वाहनों को रथयात्रा की तरफ मोंड़ दिया जाएगा। रमापुरा से गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को लक्सा की तरफ मोंड़ दिया जाएगा। गुरूबाग तिराहा से लक्सा की वाहनों को नही आने दिया जाएगा, उन्हें कमच्छा से जाने की इजाज होगी। टाउनहाल में सभा के दौरान गोदौलिया से चौक की तरफ आने वाले वाहनों को रमापुरा की तरफ मोंड दिया जाएगा। इसी प्रकार से विशेश्वरगंज मंडी तिराहा से टाउनहाल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को गोलगड्डा की तरफ मोड़ दिया जाएगा। बेनिया से कबीरचौरा आने वाले व लहुराबीर से कबीरचौरा-मैदागिन जाने वाले वाहनों को लहुराबीर बेनिया की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »