19 Apr 2024, 21:48:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
UPElection

अखिलेश जी हम क्या तार छुए...राहुल ने ही कहा था यूपी में बिजली नहीं होती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 3 2017 11:30AM | Updated Date: Mar 3 2017 2:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि आपने तो कमाल ही कर दिया। यूपी में जहां भी जाता हूं एक से बढ़कर एक रैलियां हो रही हैं। रैली की तरह मतदान में भी रिकॉर्ड टूटेगा मुझे यह साफ लग रहा है कि   यह चुनाव उत्सव है, सपा-कांग्रेस-बसपा से मुक्ति का अवसर। यूपी अगर आगे बढ़ जाएं तो हिन्दुस्तान आगे बढ़ जाए। अकेले यूपी में हिन्दुस्तान को आगे ले जाने की ताकत है। 

मोदी ने आगे कहा कि यह चुनाव इस बात का है कि यूपी के नौजवानों का भविष्य कौन सुनिश्चित करेगा। यूपी की बेटियों की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा। गरीबों को गरीबी से मुक्त करवाने का ईमानदार प्रयास कौन करेगा। वादे बहुत हुए, जातपात के भेद बहुत हुए। अगर हमें यूपी को बदलना है तो सबका साथ सबका विकास लेकर चलना है। 

पीएम ने अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि वह कैसे बेटे हैं, जो अपने पिता के काम को भी पूरा नहीं कर पाए। सिर्फ काम का ढोल पीटने का फैशन बना दिया गया है। आजकल अखिलेश मुझे भी काम बताते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिजली के तार को पकड़ कर देखो, बिजली जाती है या नहीं, लेकिन अखिलेश जी यूपी में तार को हम क्या छुएं....जनता ने जो तार बिछाया है उससे इस बार सपा-बसपा-कांग्रेस को करारा झटका लगने वाला है। मैं कहता हूं कि मेरी बात छोड़ो आपके नए साथी राहुल गांधी ने 14 सितंबर को 2016 को खाट सभा की थी और वहां पर उनका हाथ बिजली के तार पर लग गया। 

कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद घबराए कि राहुल जी का हाथ तार पर लग गया तो मुसीबत हो जाएगी। इस पर राहुल ने कहा था कि चिंता मत कीजिए ये यूपी का तार है बिजली नहीं होती। आपके इस नए साथी का इसी मिर्जापुर इलाके में इकरार किया हुआ बयान है। तो अब क्या मुझे बिजली की तार छूने की जरूरत है। गौरतलब है कि इसी खाट सभा में राहुल गांधी समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे थे और यूपी की बिजली को लेकर चुटकी ली थी।  

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »