25 Apr 2024, 14:12:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
UPElection

चुनावी सभा में आया आजम खान को गुस्सा, माला फेंक लगे जाने

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 1 2017 3:01PM | Updated Date: Mar 1 2017 3:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बलिया। अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान मंगलवार को बलिया जिले के बहेरी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता के लिए वोट मांगने के लिए सदर कोतवाली पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के बलिया में नगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता के पक्ष में सदर कोतवाली के मुस्लिम बाहुल्य बहेरी में अखिलेश सरकार में कैबिनेट के कद्दावर मंत्री आजम खान जब मंगलवार को चुनावी सभा में पहुंचे तो मंच पर अव्यवस्था देखकर बिफर गए।
 
पहले पार्टी प्रत्याशी को आड़े हाथों लिया फिर जिलाध्यक्ष पर नाराजगी जताई। बात यहां तक बिगड़ गई कि वह मंच छोड़कर जाने तक लगे, इतने से भी जब आजम खान का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो आजम ने मीडियाकर्मियों पर भड़ास निकाला और उन्हें कैमरों को वहां से हटाने को कहा। उनके गुस्से के वावजूद उत्साहित कार्यकर्ता लगातार शोरगुल करते नजर आए।
 
बात यहां तक बिगड़ गई कि वह मंच छोड़कर जाने तक लगे, लेकिन जिलाध्यक्ष व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के अनुनय करने पर वापस हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। जो व्यक्ति कब्रिस्तान, शमशान की बात पर राजनीतिक करता है, उसके तुच्छ कोई हो ही नहीं सकता।  मोदी को नहीं मालूम कि हमने कब्रिस्तान के लिए दिए गए धन से ढाई गुना श्मशान नहीं, बल्कि अंत्येष्ठि स्थल के लिए दिया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »