28 Mar 2024, 14:47:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
UPElection

SP-BSP और कांग्रेस राज में सब तबाह हो गओ...का मैं, सही कह रहो..

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 20 2017 2:02PM | Updated Date: Feb 20 2017 2:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उरई। यूपी के उरई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए सपा-कांग्रेस और बसपा पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में सबसे बुरा हाल अगर किसी क्षेत्र का है तो वह बुंदेलखंड का है। पीएम ने बुन्देली में का हो रओ... कहकर जनता को संबोधित करना शुरू किया। उन्होंने आगे कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस राज में सब तबाह हो गओ...का मैं, सही कह रहो..। 

यूपी में सबसे बुरा हाल बुंदेलखण्ड का 
मोदी ने कहा कि आज यूपी में सबसे बुरा हाल बुंदेलखण्ड का है, जो भी सरकार यहां आई उसने सिर्फ पांच साल तक लूटने का काम किया। जब हमारी सरकार ने कालेधन पर हिसाब मांगा तो सपा-बसपा और कांग्रेस सब एक हो गए। 
 
मायावती को घेरा
मोदी ने कहा कि बहनजी कहती हैं कि जब चुनाव आता है तभी उनके भाई की संपत्ति की चर्चा होती है और परेशान किया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। नोटबंदी के बाद आपने बैंकों में जिस तरह से रातों रात धडाधड़ पैसे जमा किए हैं, उसी कारण आप और आपके भाई चर्चा में आए हैं। मायावती को नोटबंदी से जो तकलीफ हुई है, वो इसीलिए परेशान हैं। मोदी ने कहा बीएसपी का का नाम बदल गया है, 'बहनजी संपत्ति
पार्टी' हो गया है। 
 
...तो S का मतलब सेवा बता दिया
मोदी ने कहा - प्रति व्यक्ति आय में भी यूपी का पहले 20 राज्यों में नाम नहीं है। इसके लिए सपा, बसपा, कांग्रेस के चक्कर से निकलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब मैंने कहा, मेरी लड़ाई SCAM के खिलाफ लड़ाई है तो हड़कंप मच गया। इसका मतलब है- S- समाजवादी, C-कांग्रेस, A-अखिलेश, M- मायावती। जब लोगों को जवाब नहीं सूझा तो S का मतलब सेवा बता दिया। 
 
यहां की सरकारों ने कर दिया तबाह 
पीएम मोदी ने कहा कि सैटेलाइट का प्रयोग बुंदेलखण्ड के विकास के लिए किया जाएगा। वहीं उन्होंने दावा किया कि कई सालों से हो रहे अवैध बंद होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा  कि यहां की भूमि के अंदर भाग्य बदलने की शक्ति है। लेकिन यहां की सरकारों ने सबकुछ तबाह कर दिया। 
 
यूपी में बन रही बीजेपी की सरकार 
उत्तर प्रदेश के तीन चरणों के मतदान पूरे हो चुके है, हम मैं इलेक्शन कमीशन को बधाई देते है। पीएम मोदी ने दावा किया कि तीन चरणों के मतदान से यह साबित हो गया कि यूपी में बीजेपी की सरकार बन रही है। पीएम मोदी ने कहा की जब सपा की सरकार बनती है तो वो सपा का थाना बन जाता है, वहीं जब बसपा की सरकार आती है तो बसपा का थाना बन जाता है, गरीबों की सुनवाई नहीं होती। मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हम बुंदेलखण्ड की जनता से वादा करते है कि हम कब्जा नहीं होने देंगे। जो भी लोग ये काम कर रहे
है उनकी जगह सलाखों के पीछे होगी।
 
बुंदेलखंड को विकास पर लाना है  
मोदी ने कहा- बुंदेलखंड को विकास पर लाना है तो लखनऊ और दिल्ली दोनों जगह का इंजन लगाना पड़ेगा। जहां की धरती में पानी-खनिज की ताकत है, वहां का विकास क्यों नहीं हुआ। इसका कारण है अवैध खनन। आज खनिज संपत्ति लूटी जा रही है। 

अवैध खनन रोकने के लिए हम कानून लाएंगे
मोदा ने कहा कि हाल ही में भारत ने 104 सैटेलाइट्स छोड़कर दुनिया को चकित कर दिया। इन सैटेलाइट्स का इस्तेमाल बुंदेलखंड के लिए हो सकता है। इससे यहां कौन सी खदान कहां है, हर दिन कितनी खुदाई हुई, सैटेलाइट से नापा जा सकता है। भू-संपदा बचाने के लिए हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे। जो गलत करते पाया गया, उसका लाइसेंस भी गया, वो भी गया। आज हमारे यूपी के गरीब से गरीब की इच्छा पूछी जाए तो वह भी बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहेगा। मैं यूपी सरकार से पूछता हूं कि प्राथमिक शिक्षा में प्रवेश में यूपी का कहीं नाम नहीं है। 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »