28 Mar 2024, 16:51:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
UPElection

केंद्र सरकार में पहली बार बने मंत्री सुब्रमण्यम् जयशंकर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 30 2019 11:19PM | Updated Date: May 30 2019 11:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पूर्व विदेश सचिव सुब्रह्मण्यम जयशंकर केंद्र सरकार में पहली बार मंत्री बने हैं। पद्मश्री से सम्मानित एस जयशंकर ने आज मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचकर उन्होंने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। 7, लोक कल्याण मार्ग पर उन लोगों को चाय पर बुलाया गया था। भारतीय राजनयिक जयशंकर जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक देश के विदेश सचिव रहे। उन्होंने चीन के साथ बातचीत के माध्यम से डोकलाम गतिरोध को हल करने में मदद की थी।

नई दिल्ली में जन्मे जयशंकर की शिक्षा एयरफोर्स स्कूल और सेंट स्टीफेंस कॉलेज में हुई। वह भारत के प्रमुख रणनीतिक विश्लेषकों में से एक स्व. के. सुब्रमण्यम के पुत्र हैं। उनकी पत्नी का नाम क्योको जयशंकर है और उनके दो पुत्र तथा एक पुत्री हैं। उन्हें कुल 36 साल का राजनयिक अनुभव है। जयशंकर ने पॉलिटिकल साइंस से एमए करने के अलावा एम. फिल और पीएचडी भी किया है। वह इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रेटिजक स्टडी लंदन के भी सदस्य हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »